थरूर की अंग्रेजी पर भारी मोदी की संस्कृत! सोशल मीडिया पर छिड़ी जोरदार बहस

थरूर की अंग्रेजी पर भारी मोदी की संस्कृत! सोशल मीडिया पर छिड़ी जोरदार बहस

PM Narendra Modi

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता शशि थरूर ट्विटर पर काफी सक्रिय रहते हैं। वे कई बार अंग्रेजी के ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं जिनके मतलब समझने के लिए किसी अच्छे शब्दकोश की जरूरत पड़ जाती है। इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ट्विटर अकाउंट पर संस्कृत शब्दों का उपयोग कर रहे हैं जिनके बाद एक नई बहस शुरू हो गई है।

इन्हें पढ़कर कुछ लोग शशि थरूर का मजाक बनाने लगे हैं। चूंकि अभी नवरात्र चल रहे हैं, इसलिए प्रधानमंत्री मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से रोज मां दुर्गा की स्तुति के लिए संस्कृत के श्लोक पोस्ट किए जा रहे हैं। 10 अक्टूबर को प्रधानमंत्री ने एक श्लोक पोस्ट किया, जो इस प्रकार था- दधाना करपद्माभ्यामक्षमालाकमण्डलू। देवी प्रसीदतु मयि ब्रह्मचारिण्यनुत्तमा॥

इस श्लोक का ‘करपद्माभ्यामक्षमालाकमण्डलू’ शब्द मां दुर्गा की वंदना में लिखा गया है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर यह भी चर्चा है कि यह इशारों ही इशारों में थरूर को जवाब है, जो मोदी की आलोचना में नए-नए शब्द ढूंढ़कर लाते हैं। वैसे मोदी ने जिस श्लोक का यहां उल्लेख किया है, उसका आसान शब्दों में अर्थ इस प्रकार है कि भक्त देवी दुर्गा के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की स्तुति करते हुए कहता है कि आप अपने करकमलों में माला (दाएं हाथ में) और कमंडल (बाएं हाथ में) धारण करती हैं। हे ब्रह्मचारिणी देवी, आपसे उत्तम और श्रेष्ठ और कुछ नहीं हो सकता। आप प्रसन्न होकर हम सब पर कृपा कीजिए’

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पोस्ट किए गए इस श्लोक के साथ ही ट्विटर पर नई बहस शुरू हो गई और बाद में कई यूजर्स ने थरूर को चुनौती दे डाली। पिछले दिनों थरूर ने ‘floccinaucinihilipilification’ शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसका मतलब है ‘किसी भी बात की आलोचना करने की आदत होना, भले वो गलत हो अथवा बिल्कुल सही’। थरूर ने 9 अक्टूबर को ट्वीट किया था और अगले ही दिन मोदी ने संस्कृत में उक्त ट्वीट कर दिया।

ये भी पढ़िए:
– आॅनलाइन सेंध: मुंबई स्थित दिग्गज बैंक की शाखा से सर्वर हैक कर लूट लिए 143 करोड़ रुपए
– क्या दुनियाभर में अगले 48 घंटों में ठप हो जाएगा इंटरनेट?
– अलीगढ़ मुस्लिम विवि में आतंकी मन्नान वानी के लिए शोक सभा से मचा हड़कंप, 3 छात्र निलंबित
– अपराध कथा के कार्यक्रम और इंटरनेट सर्च से रचा षड्यंत्र, तिहरे हत्याकांड में चौंकाने वाले खुलासे

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
अस्पताल दिवस समारोह भी मनाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'
कांग्रेस ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि- 'देश सदैव उनका ऋणी रहेगा'