भाजपा का विरोध करते जिग्नेश मेवानी ने पार की बेशर्मी की हद, प्रधानमंत्री को कहा ‘नमक हराम’

भाजपा का विरोध करते जिग्नेश मेवानी ने पार की बेशर्मी की हद, प्रधानमंत्री को कहा ‘नमक हराम’

jignesh mewani mla

पटना। गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी ने पटना में भाकपा की रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्द बोले। मेवानी शब्दों की मर्यादा इस कदर भूले कि उन्होंने नौ मिनट के भाषण में छह बार मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने बेशर्मी की सभी हदों को पार करते हुए देश के प्रधानमंत्री को नमक हराम कह दिया। उनका यह भाषण सोशल मीडिया पर आया तो लोगों ने काफी आपत्ति जताई।

Dakshin Bharat at Google News
कई यूजर्स ने मांग की है कि मेवानी को प्रधानमंत्री के लिए ऐसे शब्द इस्तेमाल करने पर माफी मांगनी चाहिए, अन्यथा इनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। लोगों ने इस बात पर हैरानगी जताई है कि एक शिक्षित नागरिक एवं निर्वाचित जनप्रतिनिधि भीड़ के सामने सार्वजनिक रूप से प्रधानमंत्री को इतने अभद्र शब्द कैसे बोल सकता है!

दरअसल मेवानी 25 अक्टूबर को पटना में भाकपा की एक रैली को संबोधित करने आए थे। अपने भाषण में मेवानी शब्दों की मान-मर्यादा भूल गए और प्रधानमंत्री के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करने लगे जिन्हें सभ्य समाज में बोलना बहुत अपमानजनक समझा जाता है।

मेवानी ने अपने भाषण में अपशब्दों की बौछार शुरू कर दी। उन्होंने कई बार प्रधानमंत्री मोदी को नमक हराम कहकर संबोधित किया। इसके अलावा उन्होंने मोदी को कप्तान कहा। उन्होंने कहा कि मोदी की सबसे ज्यादा नमक हरामी गुजरात के लोगों ने देखी है।

इस दौरान कुछ समय के लिए बिजली चली गई और माइक काम नहीं कर रहा था, तो जिग्नेश ने इसकी खीझ भी मोदी पर उतारी। उन्होंने कहा कि रैली में बिजली गुल होना नमक हराम की साजिश है।

रैली को जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने भी संबोधित किया। उन्होंने केंद्र सरकार पर कई सवाल उठाए। रैली में भाकपा के अलावा अन्य वामपंथी दल, कांग्रेस, राजद, सपा सहित विपक्ष के विभिन्न दलों के समर्थक शामिल हुए। मंच पर पूर्व राज्यसभा सांसद शरद यादव, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और भाकपा नेता डी. राजा भी मौजूद थे। मेवानी के भाषण पर कहा जा रहा है कि कार्यक्रम में उपस्थित लोगों द्वारा उनके अपशब्दों पर ऐतराज न जताना हैरान करता है। लोकतंत्र में इस तरह की शब्दावली के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए।

ये भी पढ़िए:
– कमजोर गठबंधन से देश को नुकसान, अगले 10 सालों तक मजबूत नेतृत्व जरूरी: डोभाल
– सूरत के हीरा व्यापारी ने फिर दिखाई ​दरियादिली, 600 कर्मचारियों को तोहफे में दी कार
– विचित्र ठगी: मारवाड़ी नस्ल बताकर बेचा काला घोड़ा, कालिख उतरी तो निकला सफेद
– कश्मीर में मिली मात तो इस रास्ते हमले का मंसूबा बना रहे आतंकी, आईएसआई दे रही प्रशिक्षण

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

'वंदे मातरम्' गीत से मंत्रमुग्ध करने वाली मिजोरम की एस्थर को अमित शाह ने उपहार में दिया गिटार 'वंदे मातरम्' गीत से मंत्रमुग्ध करने वाली मिजोरम की एस्थर को अमित शाह ने उपहार में दिया गिटार
Photo: @AmitShah X account
पाकिस्तान में बलोच विद्रोहियों ने फिर किया हमला, 5 सुरक्षाकर्मी ढेर
बीएपीएस ने सिडनी में 'फूलडोल महोत्सव' से सनातन धर्म की गौरवगाथा को नए आयाम दिए
हाफिज सईद के बेहद करीबी आतंकवादी अबू कताल की पाकिस्तान में हत्या
प्रभु केसरिया आदिनाथ के दीक्षा कल्याणक पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
तमिल एक मधुर भाषा, प्रधानमंत्री चाहते हैं कि हर भाषा को उचित सम्मान मिले: अश्विनी वैष्णव
कांग्रेस ने असम में शांति नहीं होने दी, मोदी ने इसे बहाल किया: अमित शाह