छत्तीसगढ़: कांग्रेस में टिकट बंटवारे पर भारी बवाल, समर्थकों ने पार्टी दफ्तर में की जमकर तोड़फोड़
छत्तीसगढ़: कांग्रेस में टिकट बंटवारे पर भारी बवाल, समर्थकों ने पार्टी दफ्तर में की जमकर तोड़फोड़
रायपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में टकराव के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी घमासान मच गया है। चुनाव की तारीख करीब आते ही नेता और उनके समर्थक टिकट पर दावा कर रहे हैं। जब उन्हें कामयाबी नहीं मिलती या किसी बात को लेकर विवाद होता है तो यह बहस से शुरू होकर तोड़फोड़ तक पहुंच जाता है। कुछ ऐसा ही गुरुवार रात को छत्तीसगढ़ कांग्रेस में हुआ।
प्रदेश में रायपुर दक्षिण सीट पर उम्मीदवारी को लेकर कांग्रेस समर्थक भड़क गए। इसके बाद उन्होंने पार्टी दफ्तर में जमकर तोड़फोड़ की। इन लोगों ने कुर्सियां उछालीं और उन्हें तोड़ दिया। कांग्रेस समर्थकों ने अपना गुस्सा दफ्तर में सजावट के लिए रखे पौधों पर भी उतारा। उन्होंने गमले उठाए और जमीन पर पटक कर चकनाचूर कर दिया। इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया में भी आ गई हैं।वहीं प्रदेश में पार्टी नेतृत्व बहुत फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है। चुनाव सिर पर देख वह पार्टी समर्थकों से कोई झगड़ा मोल नहीं लेना चाहता। पार्टी से जुड़े एक नेता ने कहा कि ये कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भावनाएं हैं। उन्हें बोलने का अधिकार है। जो लोग हंगामा कर रहे थे, उनसे पीएल पूनियां ने बात की थी। नाराज होकर कार्यकर्ता चले गए हैं।
कांग्रेस दफ्तर में यह हंगामा उस वक्त हुआ जब पार्टी समर्थक टिकट बंटवारे को लेकर नाराजगी जताते हुए यहां आए। जब बात नहीं बनी तो वे तोड़फोड़ करने लगे। जानकारी के अनुसार, ये लोग रायपुर दक्षिण सीट से कन्हैया अग्रवाल को उम्मीदवार बनाए जाने से खफा थे। इसके अलावा बिलासपुर में भी कांग्रेस समर्थकों द्वारा हंगामा करने के समाचार हैं।
यह भी चर्चा है कि कांग्रेस ने रायपुर दक्षिण सीट से जातिगत समीकरणों को देखकर फैसला लिया है, जबकि ये समर्थक उसमें बदलाव चाहते हैं। इस सीट पर भाजपा की मजबूत पकड़ रही है। यहां से बृजमोहन अग्रवाल विधायक हैं जो प्रदेश सरकार में मंत्री भी हैं। वर्ष 2008 और 2013 में यहां कांग्रेस उम्मीदवार की भारी मतों से हार हुई। प्रदेश में दो चरणों में क्रमश: 12 और 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे।
ये भी पढ़िए:
– अद्भुत प्रतिभा: 11 साल का यह नन्हा ‘गुरुजी’ इंजीनियरिंग के छात्रों को देता है कोचिंग
– फ्रांस में बिना हाथ जन्मे बच्चों के बढ़ते मामलों से सरकार चिंतित, दिए जांच के आदेश
– मप्र विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में रार, राहुल के सामने भिड़े ज्योतिरादित्य और दिग्गी
– ईशनिंदा पर फैसले से सुलगा पाक, कट्टरपंथियों ने जजों के लिए किया कत्ल का ऐलान
– रिपोर्ट: दक्षिण के बाद अब लद्दाख तक जा पहुंचे रोहिंग्या घुसपैठिए, तलाश रहे ठिकाना