बांग्लादेश: भारतीय सहायक उच्चायोग कार्यालय और वीज़ा केंद्र की सुरक्षा बढ़ाई गई
पड़ोसी देश में भड़के कट्टरपंथी
Photo: mofadhaka FB page
ढाका/दक्षिण भारत। कट्टरपंथी नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद बढ़े तनाव को देखते हुए बांग्लादेश के सिलहट शहर में भारतीय सहायक उच्चायोग कार्यालय और वीज़ा आवेदन केंद्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
ढाका ट्रिब्यून अखबार ने सिलहट मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अतिरिक्त उपायुक्त (मीडिया) सैफुल इस्लाम के हवाले से कहा कि 'कोई तीसरा पक्ष स्थिति का फायदा न उठा सके', यह सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं।पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार सुबह से ही उपाशहर इलाके में स्थित सहायक उच्चायोग कार्यालय, उसी इलाके में सहायक उच्चायुक्त के आवास और शोभानीघाट इलाके में वीज़ा आवेदन केंद्र पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
सुरक्षा बलों के जवान भी पूरी रात तैनात रहे। गुरुवार को इंकलाब मंच के प्रवक्ता हादी की मौत के बाद, गण अधिकार परिषद ने सहायक उच्चायोग कार्यालय का घेराव करने का कार्यक्रम घोषित किया था।
रिपोर्ट में कहा गया है, 'इंकलाब मंच ने सिलहट सेंट्रल शहीद मीनार के सामने धरना दिया, हादी की हत्या का विरोध किया और जिसे वे भारतीय दबदबा बता रहे थे, उसके खिलाफ नारे लगाए।'
हादी, जो पिछले साल छात्र-नेतृत्व वाले विरोध प्रदर्शनों के एक प्रमुख नेता थे, जिसके कारण प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार को सत्ता से हटा दिया गया था, 12 फरवरी को होने वाले आम चुनावों में उम्मीदवार थे।
12 दिसंबर को सेंट्रल ढाका के बिजोयनगर इलाके में एक चुनावी अभियान के दौरान नकाबपोश बंदूकधारियों ने उनके सिर में गोली मार दी थी। गुरुवार को सिंगापुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
उनकी मौत के बाद पूरे बांग्लादेश में हमले और तोड़फोड़ हुई, जिसमें गुरुवार को चट्टोग्राम में भारतीय उच्चायुक्त के घर पर पत्थर फेंकना भी शामिल था।
32 साल के हादी को शनिवार को ढाका यूनिवर्सिटी मस्जिद के पास राष्ट्रीय कवि काज़ी नज़रुल इस्लाम की कब्र के बगल में कड़ी सुरक्षा के बीच दफनाया गया।
हजारों लोग जनाज़े की नमाज़ में शामिल हुए और रस्म से पहले उन्होंने भारत विरोधी नारे लगाए। अंतिम संस्कार के तुरंत बाद, हादी की पार्टी इंकलाब मंच ने अंतरिम सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया और उनकी हत्या के लिए ज़िम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी में साफ़ प्रगति की मांग की।


