बेंगलूरु भगदड़: मंत्री एमबी पाटिल ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया

उन्होंने इन आरोपों को खारिज कर दिया कि स्टेडियम के अंदर जश्न जारी रहा

बेंगलूरु भगदड़: मंत्री एमबी पाटिल ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया

Photo: mbpatilmla FB Page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मंत्री एमबी पाटिल ने गुरुवार को भाजपा पर चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुई भगदड़ को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया और आश्वासन दिया कि इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने इन आरोपों को खारिज कर दिया कि स्टेडियम के अंदर जश्न जारी रहा, जबकि उन्हें पता था कि बाहर भगदड़ हो रही है।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, 'मुझे लगता है कि बाहर क्या हो रहा था, इसकी जानकारी स्टेडियम के अंदर (चिन्नास्वामी स्टेडियम) बैठे लोगों को नहीं थी। कोई भी संवेदनशील और जिम्मेदार व्यक्ति ऐसा नहीं करेगा। बिना जाने ही चीजें हो गईं।'

मंत्री ने कहा, 'जब उन्हें पता चला कि भगदड़ मच गई है और बाहर स्थिति बहुत गंभीर है, तो तुरंत ही निष्कर्ष निकाल लिया गया। इसलिए भाजपा को इतना नीचे नहीं गिरना चाहिए।'

उन्होंने भगदड़ में हुईं मौतों पर दुख जताते हुए कहा कि सरकार का ध्यान घायलों को सर्वोत्तम उपचार उपलब्ध कराने पर है। जरूरत पड़ने पर उन्हें निजी अस्पतालों में भी उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।

पाटिल ने आश्वासन देते हुए कहा, 'हमारा ध्यान उन्हें सर्वश्रेष्ठ उपचार देने पर है, यदि आवश्यकता हुई तो हम उन्हें सर्वश्रेष्ठ निजी अस्पतालों में भी उपचार सुविध देंगे और मानवता के अनुसार कार्य करेंगे। अब, भाजपा इस मुद्दे पर भी राजनीति करना चाहती है और हम इसमें कुछ नहीं कर सकते। लेकिन साथ ही, हमें खामियों पर भी गौर करना चाहिए। चाहे कोई भी हो और चाहे वह कितना भी बड़ा व्यक्ति क्यों न हो, 15 दिनों में खामियों का पता लगाया जाएगा ... और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download