पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी? रक्षा सचिव ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की

इस्लामाबाद और रावलपिंडी में डर का माहौल है

पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी? रक्षा सचिव ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की

Photo: narendramodi FB Page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि में रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

Dakshin Bharat at Google News
यह बैठक वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के एक दिन बाद हुई है और माना जा रहा है कि उन्होंने सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की।

नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने शनिवार को प्रधानमंत्री को अरब सागर के महत्त्वपूर्ण समुद्री मार्गों की समग्र स्थिति से अवगत कराया था।

प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले मंगलवार को शीर्ष रक्षा अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक में सशस्त्र बलों को पहलगाम आतंकवादी हमले पर प्रतिक्रिया के तरीके, लक्ष्य और समय पर निर्णय लेने के लिए पूर्ण परिचालन संबंधी स्वतंत्रता दे दी थी। 

मोदी ने आतंकवाद को करारी शिकस्त देने के राष्ट्रीय संकल्प पर भी जोर दिया है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download