मंगलूरु हत्याकांड के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा: जी परमेश्वर
सुहास शेट्टी की बाजपे पुलिस स्टेशन की सीमा के भीतर एक अज्ञात समूह द्वारा हत्या कर दी गई

Photo: DrGParameshwara FB Page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ने मंगलूरु में सुहास शेट्टी की हत्या को 'बहुत गंभीरता से' लिया है। उन्होंने कहा कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।
शांति की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अपराधियों को पकड़ने के लिए चार पुलिस टीमें बनाई गई हैं और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) हितेंद्र आर को मौके पर भेजा गया है। उन्होंने कहा कि शांति और सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से मंगलूरु में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे गए हैं।बता दें कि सुहास शेट्टी की गुरुवार देर शाम मंगलूरु शहर के बाजपे पुलिस स्टेशन की सीमा के भीतर एक अज्ञात समूह द्वारा हत्या कर दी गई।
परमेश्वर ने कहा, 'गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे मंगलूरु शहर में एक जघन्य हत्या की घटना हुई। हमने पहले ही इस पर संज्ञान ले लिया है और अपराधियों को पकड़ने के लिए हमने चार अलग-अलग टीमें गठित कर दी हैं। हम उन्हें सजा दिलवाएंगे। हम इस मामले में कोई समझौता नहीं करेंगे।'
यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि जब प्रशासन दक्षिण कन्नड़ में शांति और सद्भाव लाने की कोशिश कर रहा है, तो इस तरह की घटनाओं से उसके प्रयासों में बाधा नहीं आनी चाहिए।
उन्होंने कहा, 'हमने इसे बहुत गंभीरता से लिया है। मैंने वरिष्ठ अधिकारी - अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) को भेजा है। वह पहले ही वहां जा चुके हैं और अतिरिक्त बल भी भेजे गए हैं, ताकि शांति और सद्भाव कायम रहे। हम किसी को नहीं छोड़ेंगे, हम उन्हें (अपराधियों को) पकड़ेंगे और उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।'
About The Author
Related Posts
Latest News
