पहलगाम हमला: खरगे ने चर्चा के लिए प्रधानमंत्री से विशेष संसद सत्र बुलाने की मांग की

कहा- यह सामूहिक संकल्प और इच्छाशक्ति का शक्तिशाली प्रदर्शन होगा

पहलगाम हमला: खरगे ने चर्चा के लिए प्रधानमंत्री से विशेष संसद सत्र बुलाने की मांग की

Photo: IndianNationalCongress FB Page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पहलगाम आतंकवादी हमले पर चर्चा करने और सामूहिक संकल्प प्रदर्शित करने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने का अनुरोध किया है।

Dakshin Bharat at Google News
पार्टी ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे पहलगाम हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाने का अनुरोध किया है।'

उसने लिखा, 'यह निर्दोष भारतीय नागरिकों की जान लेने वाले क्रूर हमले से निपटने के लिए राष्ट्र के सामूहिक संकल्प और इच्छाशक्ति का एक शक्तिशाली प्रदर्शन होगा।'

खरगे ने अपने पत्र में लिखा, 'इस समय, जब एकता और सुदृढ़ता आवश्यक हैं, विपक्ष का मानना ​​है कि संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र यथाशीघ्र बुलाना महत्त्वपूर्ण है।'

उन्होंने लिखा, 'यह 22 अप्रैल को पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर हुए क्रूर आतंकवादी हमले से निपटने के लिए हमारे सामूहिक संकल्प और इच्छाशक्ति का एक शक्तिशाली प्रदर्शन होगा। हमारी हार्दिक आशा है कि सत्र तदनुसार बुलाया जाए।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download