भारत सरकार ने कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक किया

पहलगाम रिपोर्टिंग पर बीबीसी को लिखा पत्र

भारत सरकार ने कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक किया

ब्लॉक किए गए एक चैनल पर अब यह दिखाई दे रहा है

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ कथित तौर पर भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री के साथ झूठे और भ्रामक बयान प्रसारित करने पर 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया गया है।

Dakshin Bharat at Google News
यह फैसला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर गृह मंत्रालय की सिफारिशों के बाद लिया गया।  
 
सरकार ने पहलगाम त्रासदी पर अपनी रिपोर्टिंग में आतंकवादियों को 'चरमपंथी' कहने पर बीबीसी को एक औपचारिक पत्र भी भेजा है।

अधिकारियों ने कहा, 'गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर में दु:खद पहलगाम आतंकवादी घटना की पृष्ठभूमि में भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री, झूठे और भ्रामक बयान और गलत सूचना प्रसारित करने के लिए पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है।'

जिन यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक किया गया, वे डॉन न्यूज़, इरशाद भट्टी, समा टीवी, एआरवाई न्यूज, बोल न्यूज, रफ़्तार, द पाकिस्तान रेफरेंस, जियो न्यूज़, समा स्पोर्ट्स, जीएनएन, उज़ैर क्रिकेट, उमर चीमा एक्सक्लूसिव, अस्मा शिराज़ी, मुनीब फारूक, सुनो न्यूज़ और राज़ी नामा हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download