पहलगाम हमला: मोदी ने दिल्ली हवाईअड्डे पर डोभाल और एस जयशंकर के साथ बैठक की

हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए

पहलगाम हमला: मोदी ने दिल्ली हवाईअड्डे पर डोभाल और एस जयशंकर के साथ बैठक की

Photo: @BJP4India X account

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार सुबह सऊदी अरब से दिल्ली पहुंचने पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ दिल्ली हवाईअड्डे पर बैठक की और पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद स्थिति का जायजा लिया।

Dakshin Bharat at Google News
अधिकारियों ने बताया कि विदेश सचिव विक्रम मिस्री भी बैठक में शामिल थे। घाटी में पर्यटकों को निशाना बनाकर लंबे समय में किए गए सबसे भीषण हमले को लेकर देशभर में व्याप्त आक्रोश के बीच मोदी को उनके लौटने के तुरंत बाद अधिकारियों ने जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में एक प्रमुख पर्यटक स्थल पर आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। कई अन्य घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि मृतकों में दो विदेशी (संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल से) और दो स्थानीय नागरिक शामिल हैं।

मोदी बुधवार सुबह सऊदी अरब की अपनी यात्रा बीच में छोड़कर वापस लौट आए, जबकि गृह मंत्री अमित शाह सुरक्षा उपायों की अगुवाई करने के लिए मंगलवार शाम को श्रीनगर पहुंच गए थे।

प्रधानमंत्री ने कहा है कि हमले के जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा तथा उन्हें इन्साफ के कठघरे में लाया जाएगा।

 

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की कोशिश कर रहा भारत अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की कोशिश कर रहा भारत
भारत ने अब तक 26 देशों के साथ 14 से अधिक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) लागू किए हैं
कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है: सिद्दरामय्या
बिहार में मतदाता सूची के 'एसआईआर' को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर उच्चतम न्यायालय ने क्या कहा?
अगला दलाई लामा स्वतंत्र लोकतांत्रिक देश से होगा, चीन से नहीं: अरुणाचल के मुख्यमंत्री
अज्ञानता मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन: कमल मुनि कमलेश
नवकार महामंत्र सभी पापों का नाशक व मंगल भावों का जनक है: आचार्यश्री प्रभाकरसूरी
संकल्पों से जीवन बनता है सुरक्षित और सफल: आचार्यश्री विमलसागरसूरीश्वर