पहलगाम हमला: मोदी ने दिल्ली हवाईअड्डे पर डोभाल और एस जयशंकर के साथ बैठक की
हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए

Photo: @BJP4India X account
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार सुबह सऊदी अरब से दिल्ली पहुंचने पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ दिल्ली हवाईअड्डे पर बैठक की और पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद स्थिति का जायजा लिया।
अधिकारियों ने बताया कि विदेश सचिव विक्रम मिस्री भी बैठक में शामिल थे। घाटी में पर्यटकों को निशाना बनाकर लंबे समय में किए गए सबसे भीषण हमले को लेकर देशभर में व्याप्त आक्रोश के बीच मोदी को उनके लौटने के तुरंत बाद अधिकारियों ने जानकारी दी।अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में एक प्रमुख पर्यटक स्थल पर आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। कई अन्य घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि मृतकों में दो विदेशी (संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल से) और दो स्थानीय नागरिक शामिल हैं।
मोदी बुधवार सुबह सऊदी अरब की अपनी यात्रा बीच में छोड़कर वापस लौट आए, जबकि गृह मंत्री अमित शाह सुरक्षा उपायों की अगुवाई करने के लिए मंगलवार शाम को श्रीनगर पहुंच गए थे।
प्रधानमंत्री ने कहा है कि हमले के जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा तथा उन्हें इन्साफ के कठघरे में लाया जाएगा।
About The Author
Related Posts
Latest News
