वित्त वर्ष 2024-25: बीएचईएल ने मजबूत राजस्व वृद्धि और रिकॉर्ड ऑर्डर हासिल किए

कुल ऑर्डर बुक 1,95,922 करोड़ रुपए हो गई

वित्त वर्ष 2024-25: बीएचईएल ने मजबूत राजस्व वृद्धि और रिकॉर्ड ऑर्डर हासिल किए

Photo: BHELOfficial FB Page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लि. (बीएचईएल) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 27,350 करोड़ रुपए (अनंतिम और अलेखापरीक्षित) का राजस्व हासिल किया है। यह पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 19 प्रतिशत की वृद्धि है। 

Dakshin Bharat at Google News
कंपनी ने वर्ष के दौरान 92,534 करोड़ रुपए के ऑर्डर हासिल किए, जो इसके द्वारा किसी वित्तीय वर्ष में हासिल किया गया अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है। इसके साथ ही, वित्त वर्ष 2024-25 के आखिर में बीएचईएल की कुल ऑर्डर बुक 1,95,922 करोड़ रुपए हो गई है।

बीएचईएल ने विद्युत क्षेत्र में 81,349 करोड़ रुपए के ऑर्डर लेकर अपनी अग्रणी स्थिति बनाए रखी। उसने औद्योगिक क्षेत्र में 11,185 करोड़ रुपए के नए ऑर्डर प्राप्त किए, जो परिवहन, रक्षा, प्रॉसेस इंडस्ट्रीज़ और औद्योगिक उपकरण जैसे क्षेत्रों में उपस्थिति को दर्शाता है।

बीएचईएल ने 8.1 गीगावाट क्षमता के विद्युत संयंत्रों को कमीशन / सिंक्रोनाइज़ किया, जो परियोजना को पूरा करने और परिचालन दक्षता पर कंपनी के निरंतर फोकस को दर्शाता है।

दोहरे अंकों में राजस्व वृद्धि, रिकॉर्ड ऑर्डर बुक और अनेक परियोजनाओं के साथ, बीएचईएल वित्त वर्ष 2025-26 में मजबूती के साथ कदम रख रही है। कंपनी ज्यादा प्रभाव डालने वाली बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को पूरा करने, स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने और हितधारकों को बेहतर मूल्य देने के लिए प्रतिबद्ध है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

47वें फ्लाइट टेस्ट कोर्स को अधिकारियों ने शानदार प्रदर्शन के साथ पूरा किया 47वें फ्लाइट टेस्ट कोर्स को अधिकारियों ने शानदार प्रदर्शन के साथ पूरा किया
औपचारिक समापन समारोह 'सुरंजन दास डिनर' के साथ संपन्न हुआ
उप्र एटीएस ने जासूसी और पाकिस्तान से संबंध के शक में 2 लोगों को गिरफ्तार किया
यहां रहकर अमेरिकी नागरिकों को लगा रहे थे चूना, आंध्र पुलिस ने 33 लोगों को गिरफ्तार किया
धाराप्रवाह तमिल बोलने वाले सिंगापुर के मंत्री ने युवाओं से किया यह आह्वान
छत्तीसगढ़: पुलिस ने बताया- ढेर हुए नक्सलियों पर था 3.33 करोड़ रु. का इनाम
ज्ञानशाला बन गई है संस्कारों की पाठशाला: मुनिश्री पुलकितकुमार
फोर्ब्स सूची: केरल ग्रामीण बैंक को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बैंकों में स्थान मिला