हाई लाइफ प्रदर्शनी में मिलेगा लेटेस्ट फैशन और स्टाइलिश एक्सेसरीज़ का शानदार कलेक्शन
आयोजन 15 और 16 अप्रैल को हयात रिजेंसी में होगा
By News Desk
On

देश के टॉप डिज़ाइनरों द्वारा तैयार की गई खास रेंज प्रदर्शित की जाएगी
चेन्नई/दक्षिण भारत। फैशन और लाइफस्टाइल में दिलचस्पी रखने वालों के लिए हाई लाइफ प्रदर्शनी शानदार सौगात लेकर आ रही है। उसका आयोजन 15 और 16 अप्रैल को हयात रिजेंसी में होगा। यहां लेटेस्ट फैशन, आकर्षक आभूषण और स्टाइलिश एक्सेसरीज़ का शानदार कलेक्शन देखने को मिलेगा।
हाई लाइफ प्रदर्शनी में देश के टॉप डिज़ाइनरों द्वारा तैयार की गई खास रेंज प्रदर्शित की जाएगी। चाहे आप अपने वार्डरोब को अपडेट करना चाहते हों या स्टाइल को निखारने के लिए कुछ अनूठा खोज रहे हों, यह प्रदर्शनी हर फैशनप्रेमी की पसंद को पूरा करने का वादा करती है।हाई लाइफ न सिर्फ शॉपिंग का मौका देगी, बल्कि फैशन और खूबसूरती के नए आयाम पेश करेगी। इसके आयोजकों ने बताया कि यह प्रदर्शनी चेन्नईवासियों के लिए यादगार अनुभव होगी। फैशन के इस अनूठे जश्न का हिस्सा बनकर स्टाइल को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं।
About The Author
Latest News

14 Jul 2025 18:34:44
Photo: san_rechal_official Insta account