'खाते में राशि पर रोक' संबंधी प्रसारण को एसबीआई ने खारिज किया
कहा- बैंक अपने ग्राहकों के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है
By News Desk
On
Photo: StateBankOfIndia FB Page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कुछ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनलों द्वारा उसके बारे में किए गए 'गलत प्रसारण' को खारिज किया है।
उसके सहायक महाप्रबंधक (विपणन, संप्रेषण एवं सीएसआर) ने कहा कि बैंक द्वारा बिना ग्राहक की सहमति के उसके खाते में किसी भी राशि पर न तो रोक लगाई जाती और न ही कोई राशि नाम की जाती है, जब तक कि इस संबंध में सरकारी प्राधिकारियों, सक्षम न्यायालयों, सक्षम कर प्राधिकारियों से कोई विशेष आदेश न मिला हो।उन्होंने कहा कि बैंक अपने ग्राहकों के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसमें जनता की राशि हमेशा सुरक्षित रहती है।
About The Author
Related Posts
Latest News
15 Dec 2025 17:02:32
Photo: NitinNabinBJP FB Page


