अवंति पार्श्वनाथ तीर्थ की छठी वर्षगांठ पर हुआ ध्वजाराेहण

बेंगलूरु के कुशलराज गुलेच्छा परिवार ने फहराई ध्वजा

अवंति पार्श्वनाथ तीर्थ की छठी वर्षगांठ पर हुआ ध्वजाराेहण

'व्यक्ति काे अपने व्यवहार एवं दिनचर्या काे भी हृदय से बदलना चाहिए'

बेंगलूरु/उज्जैन। उज्जैन के अवंति पार्श्वनाथ तीर्थ जैन श्वेतांबर मारवाड़ी समाज ट्रस्ट के तत्वावधान में अवंती तीर्थ की छठी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में तीर्थ के शिखर पर ध्वजाराेहण का वरघाेडा निकाला गया। साध्वीश्री अमितयशाश्रीजी, अमीझराश्रीज के सान्निध्य में वरघाेड़ा निकाला गया। 

Dakshin Bharat at Google News
ट्रस्ट के अध्यक्ष अशाेककुमार काेठारी ने सभी का स्वागत किया। तत्पश्चात मूलनायक अवंति पार्श्वनाथ की मुख्य ध्वजा बेंगलूरु निवासी संघवी कुशलराज उत्तमचन्द ललितकुमार गुलेच्छा परिवार ने अमर ध्वजा फहराई।

चिंतामणी पार्श्वनाथ ध्वजा के लाभार्थीं विजया हीरालालजी राठाैड बड़गाँव निवासी, आदेश्वर भगवान की ध्वजा के लाभार्थी श्री विमलादेवी माँगीलाल मालू परिवार द्वारा फहराई गई।

इस उपलक्ष्य में संतश्री ने अपने प्रवचन में कहा कि आज से 6 वर्ष पूर्व प्रतिष्ठाचार्य खरतरगच्छाधिपति आचार्यश्री जिन मणिप्रभसूरीश्वरजी एवं शताधिक साधु-साध्वी की निश्रा में प्रतिष्ठा समय का जाे माहाैल तीर्थ नगरी में था, वह आज भी बरकरार है।

संतश्री ने कहा कि जीवन यात्रा में प्रतिकूलता का मूल्य जाने बिना अनुकूलता के अनुभव का पता नहीं चलता है। मूलनायक अवंति तीर्थ की ध्वजा आज बदली जा रही है, इसी तरह व्यक्ति काे अपने व्यवहार एवं दिनचर्या काे भी हृदय से बदलना चाहिए। ध्वजा ताे प्रतीकात्मक हाेती है।

गुरुवर्या श्री जी का कहना है कि जब भी ध्वजा बदली जाती है ताे उस समय मनुष्य काे भी अपने भावाें में परिवर्तन करके परमात्मा शक्ति काे याद करके श्रद्धा के साथ नमन करना चाहिए तथा अपने जीवन की बुराइयाें का त्याग करना चाहिए ताकि ध्वजा बदलने की सार्थकता हाेती है।

ललित डाकलिया ने बताया कि ध्वजाराेहण कार्यक्रम में अध्यक्ष अशाेक काेठारी, उपाध्यक्ष ललित बाफना, महामंत्री अभय छाजेड़, काेषाध्यक्ष दिलीप चाैपड़ा सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक कर पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया था: शाह मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक कर पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया था: शाह
Photo: amitshahofficial FB Page
कर्नाटक में कांग्रेस 'कॉन्ट्रैक्ट जिहाद' कर रही है: भाजपा
कर्नाटक विधानसभा में हंगामा, विधायकों के लिए वेतन प्रस्ताव पारित
अमेरिका: तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की नई अर्जी पर होगी सुनवाई
'भारत को भारत ही बोलें' का अंग्रेज़ी वर्जन रिलीज हुआ
आध्यात्मिक साधना के लिए आवश्यक सोपान है श्रद्धा और समर्पण: आचार्यश्री विमलसागरसूरी
जैन यूनिवर्सिटी शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल: समाज को आकार देने वाली कहानियों का हुआ शानदार प्रदर्शन