गुजरात सरकार ने समान नागरिक संहिता की जरूरत का आकलन करने के लिए समिति गठित की

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा ...

गुजरात सरकार ने समान नागरिक संहिता की जरूरत का आकलन करने के लिए समिति गठित की

Photo: ibhupendrapatel FB Page

गांधीनगर/दक्षिण भारत। गुजरात सरकार ने राज्य में समान नागरिक संहिता की जरूरत का आकलन करने और इसके लिए एक मसौदा विधेयक तैयार करने के लिए मंगलवार को सर्वोच्च न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में समिति गठित की।

Dakshin Bharat at Google News
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश रंजना देसाई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय समिति 45 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

उन्होंने कहा, 'समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की आवश्यकता का आकलन करने तथा इसके लिए एक मसौदा विधेयक तैयार करने के लिए हमने सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने का निर्णय लिया है।'

रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद राज्य सरकार समान नागरिक संहिता के कार्यान्वयन के बारे में निर्णय लेगी।

समिति के अन्य सदस्यों में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी सीएल मीणा, अधिवक्ता आरसी कोडेकर, शिक्षाविद् दक्षेश ठाकर और सामाजिक कार्यकर्ता गीता श्रॉफ शामिल हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

संत नहीं बन सकते तो कम से कम शांत अवश्य बनें: संतश्री वरुणमुनि संत नहीं बन सकते तो कम से कम शांत अवश्य बनें: संतश्री वरुणमुनि
'यदि पहला कदम सही रखें तो हम मुक्ति के पथ पर अग्रसर हो सकते हैं'
समाज में शालीनता के साथ रक्षात्मकता और आक्रामकता दोनों चाहिएं: आचार्यश्री विमलसागरसूरी
लोकतंत्र की रक्षा सबकी जिम्मेदारी
केरल भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी के नेताओं में 'असंतोष' की खबरों पर क्या कहा?
मानसून सत्र: सोनिया गांधी ने कांग्रेस की रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए बैठक बुलाई
जीवन को नंदनवन बनाने के लिए ​जरूरी है धर्म का आचरण: कपिल मुनि
बालमन को जैसा रूप देना चाहे, दिया जा सकता है: कमल मुनि कमलेश