ईरान का दावा: हवाई क्षेत्र को पार करने के इजराइल को यहां से मिली थी मदद
ईरानी सशस्त्र बलों ने कहा कि बड़ी संख्या में मिसाइलों का पता लगाया गया

Photo: IsraeliAirForce.EN FB Page
तेहरान/दक्षिण भारत। ईरानी सशस्त्र बलों ने कहा है कि इजराइल ने उनके देश पर हमला करने के लिए अमेरिका नियंत्रित इराकी हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया। साथ ही कहा कि देश की वायु रक्षा इकाइयां इजराइल के युद्धक विमानों को ईरान के हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से रोकने में सक्षम थीं।
बयान में कहा गया है, 'स्पष्ट आक्रामकता और अंतरराष्ट्रीय कानूनों के खिलाफ इजराइल के लड़ाकू विमानों ने शनिवार को इराकी हवाई क्षेत्र का उपयोग किया, जो अमेरिका की सेना के नियंत्रण में है। उन्होंने इलाम और खुज़स्तान प्रांत (ईरान के पश्चिम में) और तेहरान प्रांत के आसपास कई सीमा राडार पर लंबी दूरी की मिसाइलें दागीं।'उन्होंने कहा कि ईरानी हवाई क्षेत्र से 100 किमी दूर से दागी गई मिसाइलों के वारहेड का वजन ईरान की बैलिस्टिक मिसाइलों के वारहेड के वजन का पांचवां हिस्सा था।
उन्होंने कहा कि इजराइली आक्रमण के परिणामस्वरूप ईरानी रडार इकाइयों को मामूली और अप्रभावी क्षति हुई है। सभी रडार इकाइयों की या तो मरम्मत कर दी गई है या उनकी पुनः सर्विसिंग की जा रही है।
ईरानी सशस्त्र बलों ने आगे कहा कि बड़ी संख्या में मिसाइलों का पता लगाया गया और उन्हें रोका गया तथा दुश्मन के विमानों को देश के हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से रोक दिया गया।
ईरानी जनरल स्टाफ ने कहा कि ईरान उचित समय पर आक्रमण का जवाब देने का अधिकार रखता है। साथ ही कहा कि देश गाजा और लेबनान में लोगों के खिलाफ कार्रवाई को रोकने के लिए स्थायी युद्धविराम की जरूरत को दोहराता है।
बयान में कहा गया है कि क्षेत्र की सुरक्षा के खिलाफ इजराइल के अपराधों को पूर्ण समर्थन देने में वॉशिंगटन की प्रमुख भूमिका है और अमेरिकी प्रशासन से रोकने का आह्वान किया गया है।
About The Author
Related Posts
Latest News
