मोदी का आरोप- 'कांग्रेस की सोच शुरू से ही विदेशी रही है'

मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी की

मोदी का आरोप- 'कांग्रेस की सोच शुरू से ही विदेशी रही है'

Photo: @BJP4India X account

वाशिम/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महाराष्ट्र के वाशिम से कृषि और पशुपालन क्षेत्र की विभिन्न पहलों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज नवरात्र में मुझे माता जगदंबा के मंदिर में उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है। मैंने संत सेवालाल महाराज और संत रामराव महाराज की समाधि पर जाकर उनका आशीर्वाद भी लिया है। मैं इन दोनों महान संतों को शीश झुकाकर नमन करता हूं।

Dakshin Bharat at Google News
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज महान योद्धा और गोंडवाना की रानी दुर्गावती की जन्म जयंती भी है। पिछले वर्ष देश ने उनकी 500वीं जयंती मनाई थी। मैं, रानी दुर्गावती को भी नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि बंजारा समुदाय ने भारत की सांस्कृतिक विरासत को समृद्ध करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कला, परंपरा, अध्यात्म, व्यापार और वाणिज्य, हर क्षेत्र में बंजारा समुदाय के लोगों ने अपार योगदान दिया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि नवरात्र के पवित्र समय में मुझे अभी पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी करने का अवसर मिला है। देश के साढ़े 9 करोड़ किसानों के खातों में आज 20 हजार करोड़ रुपए से अधिक ट्रांसफर किए गए हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र की डबल इंजन की सरकार तो यहां महाराष्ट्र के किसानों को डबल फायदा पहुंचा रही है। नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना के तहत महाराष्ट्र के 90 लाख से ज्यादा किसानों को करीब 19 सौ करोड़ रुपए दिए गए हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद बंजारा समुदाय का नाम और गौरव बहाल करना भारत सरकार की जिम्मेदारी थी। हालांकि कांग्रेस सरकारों ने बंजारा समुदाय को मुख्यधारा के समुदायों से अलग-थलग कर दिया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आप सभी को बंजारा विरासत म्यूजियम की बधाई देता हूं। जिसको किसी ने नहीं पूछा, उसको मोदी पूजता है। हमारे बंजारा समाज ने भारत के सामाजिक जीवन में, भारत की निर्माण यात्रा में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे बंजारा समाज ने ऐसे कितने ही संत दिए, जिन्होंने भारत की आध्यात्मिक चेतना को असीम ऊर्जा दी। पीढ़ी-दर-पीढ़ी, सैकड़ों-हजारों वर्षों से यह समुदाय भारत की संस्कृति और परंपराओं को सहेजता और संवारता आया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सोच शुरू से ही विदेशी रही है। अंग्रेजी हुकूमत की तरह ही यह कांग्रेसी परिवार भी दलित, पिछड़ा और आदिवासियों को अपने बराबर नहीं मानता। इन्हें लगता है कि भारत पर सिर्फ एक परिवार की हुकूमत रहनी चाहिए। इसलिए उन लोगों ने बंजारा समाज के प्रति हमेशा अपमानजनक रवैया बनाए रखा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल ही में दिल्ली में हज़ारों करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त की गईं। कांग्रेस के एक नेता पर इसका सरगना होने का संदेह है। कांग्रेस युवाओं को नशे की ओर धकेलकर उससे मिलने वाले पैसे से चुनाव लड़ना चाहती है। हमें ऐसे एजेंडों से सावधान रहना चाहिए।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पर अर्बन नक्सलियों का राज है। उन्हें लगता है कि अगर हम सब एक हो गए तो देश को बांटने का उनका एजेंडा फेल हो जाएगा। हर कोई देख सकता है कि कांग्रेस उन लोगों के साथ कितनी निकटता से खड़ी है, जो भारत के लिए अच्छे इरादे नहीं रखते।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि राजग की केन्द्र सरकार ने ही घुमंतू और अर्ध घुमंतू समुदाय के लिए कल्याण बोर्ड का गठन भी किया। इस समाज की संस्कृति को सही पहचान मिले, इस दिशा में भी भाजपा और राजग सरकारें लगातार काम कर रही हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download