जब से मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, उन्होंने खेलों को विशेष महत्त्व दिया है: नड्डा
नड्डा ने पटना में पैरा ओलंपिक खिलाड़ी सम्मान एवं सदस्यता अभियान कार्यक्रम को संबोधित किया
By News Desk
On
Photo: @BJP4India X account
पटना/दक्षिण भारत। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को बिहार के पटना में सेवा पखवाड़े के तहत पैरा ओलंपिक खिलाड़ी सम्मान एवं सदस्यता अभियान कार्यक्रम को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि आप सबको मालूम है कि प्रधानमंत्री मोदी ने खेलों को कितनी तवज्जो दी है। एक समय देश में खेलों को कोई प्राथमिकता नहीं मिलती थी, लेकिन जब से मोदी भारत के प्रधानमंत्री बने हैं, उन्होंने खेलों को विशेष महत्त्व दिया है। ओलंपिक में हमारी भागीदारी बढ़े, इसके लिए उन्होंने विशेष योजना बनाकर काम किया।नड्डा ने कहा कि मोदी ने जहां ओलंपिक्स को पूरी प्राथमिकता दी, वहीं पैरालंपिक को भी मुख्यधारा में लाने का काम किया। जब आप प्रतियोगिता में जाते हैं, तब भी प्रधानमंत्री से आपकी मुलाकात होती है और जब आप प्रतियोगिता से वापस लौटते हैं, तब भी आप सबकी उनसे मुलाकात होती है।
नड्डा ने कहा कि इसी का नतीजा है कि जहां पहले हम एक-दो मेडल पर ही संतोष कर जाते थे। वहां आज ओलंपिक और पैरालंपिक में भारत बहुत तेज गति से आगे बढ़ रहा है। मोदी ने स्पोर्ट्स बजट तीन गुणा बढ़ाया है। यह बजट जो एक समय 1,000 करोड़ रुपए था, उसको बढ़ाकर अब 3,342 करोड़ रुपए कर दिया गया है।
About The Author
Related Posts
Latest News
कर्नाटक: कांग्रेस सरकार का आरोप- 'बुरी ताकतें राज्य को अस्थिर करने की कर रहीं कोशिश'
11 Oct 2024 17:15:41
Photo: IndianNationalCongress FB Page