मुख्यमंत्री का पद खाली नहीं, बेशक मैं पद पर बना रहूंगा: सिद्दरामय्या

उन्होंने कहा, 'जब पद रिक्त ही नहीं है तो कोई ऐसा निर्देश क्यों देगा?'

मुख्यमंत्री का पद खाली नहीं, बेशक मैं पद पर बना रहूंगा: सिद्दरामय्या

Photo: @siddaramaiah X account

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या ने बुधवार को स्पष्ट किया कि राज्य में मुख्यमंत्री का पद अभी किसी के लिए खाली नहीं है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कोई संदेह नहीं है और वे इस पद पर बने रहेंगे।

Dakshin Bharat at Google News
चूंकि भूमि आवंटन मामले में अभियोजन के लिए राज्यपाल की मंजूरी को चुनौती देने वाली सिद्दरामय्या की याचिका पर उच्च न्यायालय में सुनवाई हो रही है। 

ऐसे में कुछ कांग्रेस नेता नेतृत्व परिवर्तन की स्थिति में मुख्यमंत्री बनने की होड़ में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं। उनमें से कई ने खुले तौर पर अपनी इच्छा जाहिर की है।

सिद्दरामय्या ने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, 'किसी ने कोई बयान नहीं दिया है। किसी ने भी यह नहीं कहा है कि वे मुख्यमंत्री बनेंगे। (मुख्यमंत्री की) सीट खाली नहीं है, फिर कोई यह क्यों कहेगा कि वह सीएम बनेगा? हर कोई यही कह रहा है कि सिद्दरामय्या पद पर बने रहेंगे।'

जब उन्हें बताया गया कि कुछ नेताओं ने कहा है कि सिद्दरामय्या के निर्देश पर वे मुख्यमंत्री बन जाएंगे, तो उन्होंने कहा, 'जब पद रिक्त ही नहीं है तो कोई ऐसा निर्देश क्यों देगा?'

यह पूछे जाने पर कि क्या कुछ कांग्रेस नेताओं को मुख्यमंत्री पद खाली होने पर संदेह है, सिद्दरामय्या ने कहा, 'इसमें कोई संदेह नहीं है। मैं पद पर बना रहूंगा।'

कांग्रेस नेताओं के एक समूह ने मंगलवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि वे वरिष्ठ मंत्रियों सहित पार्टी के उन नेताओं को चेतावनी दें जो नेतृत्व परिवर्तन की स्थिति में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download