जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में आतंकी हमला, सीआरपीएफ इंस्पेक्टर शहीद

जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में आतंकी हमला, सीआरपीएफ इंस्पेक्टर शहीद

Photo: CentralReservePolice FaceBook Page

जम्मू/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सोमवार को गश्ती दल पर आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में सीआरपीएफ के एक इंस्पेक्टर शहीद हो गए।

Dakshin Bharat at Google News
अधिकारियों ने बताया कि बसंतगढ़ के सुदूर डुडू इलाके में दोपहर करीब साढ़े तीन बजे आतंकवादियों ने सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) पर गोलीबारी की।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 187वीं बटालियन के एक इंस्पेक्टर को गोली लगी और बाद में अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि संयुक्त गश्ती दल की जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकवादी मौके से भाग गए। 

उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर अतिरिक्त बल भेजा गया है तथा आतंकवादियों को पकड़ने और उन्हें बेअसर करने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download