कर्नाटक: हासन में एसपी कार्यालय के बाहर कांस्टेबल ने चाकू घोंपकर पत्नी की हत्या की
लोकनाथ ने एसपी कार्यालय के बाहर फुटपाथ पर अपनी पत्नी पर कथित तौर पर दो बार चाकू से वार किया
Photo: PixaBay
हासन/दक्षिण भारत। एक पुलिस कांस्टेबल ने यहां पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर अपनी पत्नी की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी, जहां वह सोमवार को पारिवारिक विवाद को लेकर उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने गई थी।
अधिकारियों ने बताया कि यहां शहर के एक पुलिस थाने में तैनात लोकनाथ और उसकी पत्नी ममता के बीच पिछले कुछ दिनों से जमीन विवाद को लेकर अक्सर झगड़ा होता रहता था।पुलिस के अनुसार, लोकनाथ ने एसपी कार्यालय के बाहर फुटपाथ पर अपनी पत्नी पर कथित तौर पर दो बार चाकू से वार किया।
#WATCH | Hassan, Karnataka: Husband stabs his wife with a knife at the office premises of District Superintendent of Police.
— ANI (@ANI) July 1, 2024
Hassan SP, Mohammad Sujitha says, "A person named Mamata was allegedly stabbed by her husband Loknath...An investigation is underway" pic.twitter.com/JNkr6pCe24
एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में पति ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला किया।
हासन के एसपी मोहम्मद सुजीता ने कहा, 'ममता नाम की महिला को उसके पति लोकनाथ ने कथित तौर पर चाकू मारा है। मामले की जांच चल रही है।'