नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया

नीतीश ने कहा- 'हमने राज्य में महागठबंधन से नाता तोड़ने का फैसला किया है'

नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया

Photo: @NitishKumarJDU FB page

पटना/दक्षिण भारत। नीतीश कुमार ने रविवार को राज्यपाल राजेंद्र वी आर्लेकर से मिलकर बिहार के मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया। एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने रविवार सुबह राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की। नीतीश ने उनसे कहा- हमने राज्य में महागठबंधन से नाता तोड़ने का फैसला किया है।

एएनआई के अनुसार, जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा, ‘आज मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और राज्यपाल से राज्य में सरकार भंग करने के लिए भी कहा है।’ उन्होंने कहा कि चीजें ठीक नहीं चल रही थीं, इसलिए मुझे इस्तीफा देना पड़ा।

राज्यपाल ने नीतीश कुमार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। उन्हें नई सरकार बनने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा है। 

बिहार में इस सियासी उठा-पटक के बीच पटना में नीतीश कुमार के आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

भाजपा सांसद सुशील सिंह से जब बिहार में सरकार बदलने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आप इसे जरूर देखेंगे।

नीतीश कुमार जब राजभवन गए तो उनके साथ जदयू के वरिष्ठ नेता बिजेंद्र यादव भी थे। इससे पहले, नीतीश ने अपने आधिकारिक आवास पर पार्टी विधायकों के साथ बैठक की अध्यक्षता की थी। सूत्रों के मुताबिक, रविवार शाम तक भाजपा के समर्थन से नई सरकार बनने की संभावना है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download