बेंगलूरु: 'राजा महाराजा जोदुकेरे कंबाला' ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया
उत्साह से भरे हुए स्थानीय लोग और विभिन्न सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के निवासी पैलेस ग्राउंड में इकट्ठे हुए
कार्यक्रम के बीच में बारिश भी हुई
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बेंगलूरु में 'राजा महाराजा जोदुकेरे कंबाला' के आगाज ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इससे लोगों को इस पारंपरिक तटीय खेल को प्रत्यक्ष रूप से देखने का मौका मिला।
इस मौके पर उत्साह से भरे हुए स्थानीय लोग और विभिन्न सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के निवासी पैलेस ग्राउंड में इकट्ठे हुए।एक ओर जहां तटवर्ती लोग राज्य की राजधानी में शुरू हो रहे लोक खेल को देखने के लिए वहां मौजूद थे, वहीं अन्य लोग मेले जैसे माहौल का लुत्फ उठा रहे थे।
कार्यक्रम के बीच में बारिश भी हुई, जिसकी वजह से लोग छिपने की जगह तलाशने लगे। हालांकि इसके बावजूद 'कंबाला' कार्यक्रम जारी रहा।
भाग लेने वाली टीमों ने विभिन्न प्रकार की जर्सियां पहन रखी थीं। इसने दर्शकों का ध्यान भी आकर्षित किया। इस दौरान लोग फोटोग्राफी करना नहीं भूले। उन्होंने कार्यक्रम के नजारों को मोबाइल कैमरे में संजोया। उन्होंने प्रतिभागियों, कंबाला बुफेलो, धावकों और विभिन्न प्रदर्शनों के साथ सेल्फी ली।
बेंगलूरु 'कंबाला' कार्यक्रम सोशल मीडिया पर भी छाया रहा। स्टॉल मालिकों ने मीडिया के सामने रेसिंग बुफेलो का प्रदर्शन किया और उनकी विशेषताएं बताईं। भीड़ बढ़ने के बाद कई लोगों ने बड़ी डिजिटल स्क्रीन पर 'कंबाला' देखा।