गाजा को इजराइल का एक और झटका, इस कदम से अंधेरे में डुबो देगा
हमास ने सप्ताहांत में जो कहर बरपाया है, उसका बदला लेने के लिए वह क्षेत्र की बिजली काट देगा
By News Desk
On
गाजा के लिए सभी रास्ते बंद हैं
यरूशलम/एपी। गाजा के बिजली प्राधिकरण ने कहा है कि इजराइल के आपूर्ति ठप करने के बाद उसके इकलौते बिजली संयंत्र में ईंधन समाप्त हो जाएगा, जिससे गाजा में बिजली की आपूर्ति बंद हो जाएगी।
इजराइल ने कहा है कि हमास ने सप्ताहांत में जो कहर बरपाया है, उसका बदला लेने के लिए वह क्षेत्र की बिजली काट देगा।गाजा के लिए सभी रास्ते बंद हैं, जिससे बिजली संयंत्र के लिए ईंधन या जेनरेटर ला पाना असंभव है। बिजली प्राधिकरण ने बुधवार को कहा कि दोपहर तक बिजली संयंत्र बंद हो जाएगा।
About The Author
Related Posts
Latest News
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
04 Dec 2024 12:09:37
Photo: vikrantmassey Instagram account