बेंगलूरु हवाईअड्डे का टर्मिनल टू 31 अगस्त से अंतरराष्ट्रीय परिचालन शुरू करने के लिए तैयार

टर्मिनल 2 पर अंतरराष्ट्रीय परिचालन की शुरुआत बीएलआर हवाईअड्डे के लिए प्रमुख मील का पत्थर है

बेंगलूरु हवाईअड्डे का टर्मिनल टू 31 अगस्त से अंतरराष्ट्रीय परिचालन शुरू करने के लिए तैयार

इस कदम से अंतरराष्ट्रीय परिचालन टी2 तक ही सीमित रहेगा

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा, बेंगलूरु का टर्मिनल 2 (टी2) अपना अंतरराष्ट्रीय परिचालन शुरू करने के लिए तैयार है, जिसकी पहली उड़ान 31 अगस्त को निर्धारित है।

Dakshin Bharat at Google News
सिंगापुर एयरलाइंस की उड़ान एसक्यू508/एसक्यू509 से सिंगापुर और बेंगलूरु के बीच सफर करने वाले यात्री सबसे पहले नए टर्मिनल के अंतरराष्ट्रीय जोन का अनुभव करेंगे। इंडिगो कोलंबो के लिए अपनी उड़ान 6ई1167 के साथ टी2 में अंतरराष्ट्रीय परिचालन शुरू करने वाला पहला भारतीय वाहक होगा।

31 अगस्त को सुबह 10.45 बजे के बाद प्रस्थान और आगमन वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें टी1 से स्थानांतरित होंगी और टी2 से परिचालन शुरू करेंगी।

टर्मिनल टू 27 एयरलाइनों (25 अंतरराष्ट्रीय और 2 भारतीय) पर 30 से 35 दैनिक अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान की सुविधा देगा।

बेंगलूरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बीआईएएल) के प्रबंध निदेशक और सीईओ हरि मरार ने कहा, टर्मिनल 2 पर अंतरराष्ट्रीय परिचालन की शुरुआत बीएलआर हवाईअड्डे के लिए एक प्रमुख मील का पत्थर है। इस कदम से अंतरराष्ट्रीय परिचालन केवल टी2 तक सीमित रहेगा, जबकि हमारा घरेलू परिचालन टी1 और टी2 के बीच विभाजित हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि हम अपने यात्रियों को अद्वितीय यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और टी2 विश्व स्तरीय सुविधाएं और सेवाएं देने के प्रति हमारे समर्पण को दर्शाता है। अपने विस्तारित अंतरराष्ट्रीय परिचालन के साथ, हम शेष विश्व के साथ बेंगलूरु की कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए तत्पर हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

श्रद्धा कपूर की पहली फिल्म की वह घटना, जब वे बोलीं- 'मुझे काम पर नहीं जाना!' श्रद्धा कपूर की पहली फिल्म की वह घटना, जब वे बोलीं- 'मुझे काम पर नहीं जाना!'
Photo: shraddhakapoor Instagram account
चुनाव आयोग ने झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा की
अग्निवीरों की पैराशूट रेजिमेंट की पासिंग आउट परेड हुई
बाबा सिद्दीकी मामले में एक और शख्स को गिरफ्तार किया गया
केरल: मुख्यमंत्री ने की घोषणा- ऑनलाइन पंजीकरण के बिना भी कर सकेंगे सबरीमाला में दर्शन
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने नीलामी बोलियों को खारिज करने के बीडीए के अधिकार को बरकरार रखा
एयर मार्शल विजय गर्ग ने वायुसेना स्टेशन के उपकरण डिपो का दौरा किया