शनिवार को बेंगलूरु आएंगे मोदी, इसरो टीम से करेंगे मुलाकात
जब सॉफ्ट लैंडिंग हो रही थी तो प्रधानमंत्री ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जोहान्सबर्ग में थे
उन्होंने दक्षिण अफ़्रीकी शहर से स्क्रीन पर सॉफ्ट लैंडिंग देखी थी
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह बेंगलूरु आएंगे। वे इस दौरान भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिकों की टीम से मुलाकात करेंगे और चंद्रयान-3 मिशन की सफलता को लेकर खुशी साझा करेंगे।
जब सॉफ्ट लैंडिंग हो रही थी तो प्रधानमंत्री ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जोहान्सबर्ग में थे। उन्होंने इस दक्षिण अफ़्रीकी शहर से स्क्रीन पर सॉफ्ट लैंडिंग देखी और वैज्ञानिकों को शुभकामनाएं देकर समस्त देशवासियों को बधाई दी।बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से यूनान के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत के लिए शुक्रवार को यूरोपीय देश पहुंचे।
मोदी दक्षिण अफ्रीका से यहां यूनान की राजधानी पहुंचे हैं। दक्षिण अफ्रीका में उन्होंने 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया और विश्व के कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं, ताकि उनके देशों के साथ भारत के संबंधों को और मजबूत बनाया जा सके।
मोदी यूनान के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस के निमंत्रण पर यहां आए हैं।
मोदी ने कहा था, ‘मुझे 40 साल बाद यूनान का दौरा करने वाला पहला भारतीय प्रधानमंत्री होने का सम्मान मिला है।’
यूनान की आखिरी उच्च-स्तरीय यात्रा सितंबर 1983 में हुई थी, जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश की यात्रा की थी।
भारत और यूनान की सभ्यताओं के बीच संबंध रहे हैं, जो हाल के वर्षों में समुद्री परिवहन, रक्षा, व्यापार एवं निवेश जैसे क्षेत्रों में सहयोग और लोगों के बीच आपसी संबंधों के माध्यम से मजबूत हुए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी संबंधों को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए अपने समकक्ष मित्सोताकिस के साथ बातचीत करेंगे। मोदी के यूनान की राष्ट्रपति कैटरीना सकेलारोपोलू से भी मुलाकात करने की उम्मीद है।
वे अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान दोनों देशों के व्यापारिक दिग्गजों के साथ-साथ यूनान में भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करेंगे।