रिश्वतखोरी के मामले में कर्नाटक के 4 पुलिसकर्मी केरल में गिरफ्तार
कर्नाटक में एक ऑनलाइन क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी का मामला था
मामले में मोड़ तब आया, जब एक आरोपी ने अपनी मंगेतर की मदद से केरल पुलिस को सूचना दे दी
कोच्चि/दक्षिण भारत। एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में, केरल के कोच्चि में कर्नाटक पुलिस के एक इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मियों को रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। एएनआई के एक ट्वीट के अनुसार, कर्नाटक के इन पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर एक मामले में गिरफ्तारी से बचाने के लिए आरोपी से 10 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी। इनके खिलाफ धारा 342, 384, 385 और 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार, कर्नाटक में एक ऑनलाइन क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी का मामला था, जिसके सिलसिले में दो आरोपियों अखिल और निखिल को हिरासत में लेने के लिए पुलिसकर्मियों की टीम एक अगस्त को कोच्चि आई थी। टीम ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया था। फिर मामला कथित तौर पर रफा-दफा कर उन्हें छोड़ने के लिए रिश्वत मांगी।बताया गया कि एक संदिग्ध की मंगेतर ने स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उसके बाद कलामास्सेरी पुलिस ने बुधवार शाम को चारों पुलिसकर्मियों को हिरासत में ले लिया।
Kerala | Four police officers including an inspector of the Karnataka police have been arrested in Kochi in a bribery case. They allegedly demanded a bribe of Rs 10 lakhs from an accused to avoid arrest in a case. Case registered under sections 342,384 385 and 34 IPC.
— ANI (@ANI) August 4, 2023
आरोपियों में से एक ने कथित तौर पर 1 लाख रुपए दिए थे। वहीं, दूसरे ने 2.95 लाख रुपए दिए थे। मामले में मोड़ तब आया, जब एक आरोपी ने अपनी मंगेतर की मदद से केरल पुलिस को सूचना दे दी। उसके बाद केरल पुलिस ने कर्नाटक के इन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके वाहन से 3.95 लाख रुपए भी बरामद कर लिए। मामले की जांच जारी है।
सहायक पुलिस आयुक्त बेबी पीवी ने बताया कि केरल पुलिस हिरासत में लिए गए उक्त पुलिसकर्मियों के विवरण और कोच्चि आने के उद्देश्य को सत्यापित करने के लिए कर्नाटक पुलिस के संपर्क में थी। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामला पहले ही दर्ज हो चुका है।