शिवसेना और भाजपा आगामी सभी चुनाव मिलकर लड़ेंगी या अलग-अलग? शिंदे ने किया स्पष्ट

शिंदे और फडणवीस रविवार शाम दिल्ली गए थे और उन्होंने शाह से मुलाकात की थी

शिवसेना और भाजपा आगामी सभी चुनाव मिलकर लड़ेंगी या अलग-अलग? शिंदे ने किया स्पष्ट

शिंदे ने कहा कि शाह से मुलाकात के दौरान कृषि और सहकारिता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई

मुंबई/भाषा। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को कहा कि उनके नेतृत्व वाली शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नगर निकाय सहित आगामी सभी चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगे।

Dakshin Bharat at Google News
शिंदे ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार रात को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की थी।

मुख्यमंत्री ने मुलाकात की एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि शिवसेना और भाजपा भविष्य के सभी चुनाव (लोकसभा, विधानसभा तथा नगर निकाय) साथ मिलकर लड़ेंगें।’

शिंदे और फडणवीस रविवार शाम दिल्ली गए थे और उन्होंने शाह से मुलाकात की थी।

शिंदे ने कहा कि शाह से मुलाकात के दौरान कृषि और सहकारिता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘हमें विभिन्न परियोजनाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हमेशा मार्गदर्शन मिला है। हमने सहकारिता के क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए शाह से मुलाकात की।’

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

इजराइल ने ईरान के दो वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिकों को भी मार गिराया इजराइल ने ईरान के दो वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिकों को भी मार गिराया
तेहरान/दक्षिण भारत। तेहरान पर इजराइल के सैन्य हमलों के कारण दो प्रमुख ईरानी परमाणु वैज्ञानिकों मोहम्मद महदी तेहरानची और फ़ेरेदून...
इजराइली हमले के बाद ख़ामेनेई की धमकी, कहा- 'कड़ी सजा का इंतजार करना होगा'
इजराइली हमले से ईरान को भारी नुकसान, दो शीर्ष जनरल भी मारे गए
अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना से हम सभी स्तब्ध हैं: प्रधानमंत्री
इजराइल ने ईरान के कई सैन्य और परमाणु ठिकानों को हवाई हमलों से तबाह किया
अहमदाबाद हादसे पर जताया दु:ख, कुछ समय बाद ही करिश्मा के पूर्व पति की मौत
सोच-समझकर चुनें अपना 'हीरो'