अतीक के दफ्तर में खून से सना चाकू और दीवारों पर खून के धब्बे मिले
फॉरेंसिक टीम ने खून के नमूनों को एकत्र कर लिया है
By News Desk
On
शाम तक इसकी रिपोर्ट आने की संभावना है
प्रयागराज/भाषा। माफिया अतीक अहमद के कार्यालय पर सोमवार को जांच के लिए गई पुलिस को खून से सना चाकू और दीवारों पर खून के धब्बे मिले।
पुलिस उपायुक्त नगर दीपक भूकर ने पत्रकारों को बताया कि अतीक के कार्यालय में खून से सना चाकू और खून से सने कपड़े मिले हैं।उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने खून के नमूनों को एकत्र कर लिया है, जिसका विश्लेषण किया जाएगा। उसके बाद ही पता चल सकेगा कि यह मानव रक्त है या किसी पशु का।
भूकर ने बताया कि शाम तक इसकी रिपोर्ट आने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि अतीक अहमद के इसी कार्यालय से पुलिस को हाल में कई हथियार और करीब 70 लाख रुपए की नकदी बरामद हुई थी। अतीक के इस कार्यालय का आधा हिस्सा प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) द्वारा काफी पहले गिराया जा चुका है।
About The Author
Related Posts
Latest News
रैना का दावा: भाजपा को मिलेंगी 35 सीटें, जम्मू-कश्मीर में बनाएंगे सरकार
07 Oct 2024 14:24:54
Photo: ImRavinderRaina FB Page