अतीक के दफ्तर में खून से सना चाकू और दीवारों पर खून के धब्बे मिले

फॉरेंसिक टीम ने खून के नमूनों को एकत्र कर लिया है

अतीक के दफ्तर में खून से सना चाकू और दीवारों पर खून के धब्बे मिले

शाम तक इसकी रिपोर्ट आने की संभावना है

प्रयागराज/भाषा। माफिया अतीक अहमद के कार्यालय पर सोमवार को जांच के लिए गई पुलिस को खून से सना चाकू और दीवारों पर खून के धब्बे मिले।

Dakshin Bharat at Google News
पुलिस उपायुक्त नगर दीपक भूकर ने पत्रकारों को बताया कि अतीक के कार्यालय में खून से सना चाकू और खून से सने कपड़े मिले हैं।

उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने खून के नमूनों को एकत्र कर लिया है, जिसका विश्लेषण किया जाएगा। उसके बाद ही पता चल सकेगा कि यह मानव रक्त है या किसी पशु का।

भूकर ने बताया कि शाम तक इसकी रिपोर्ट आने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि अतीक अहमद के इसी कार्यालय से पुलिस को हाल में कई हथियार और करीब 70 लाख रुपए की नकदी बरामद हुई थी। अतीक के इस कार्यालय का आधा हिस्सा प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) द्वारा काफी पहले गिराया जा चुका है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download