बोम्मई ने ‘40% कमीशन सरकार’ टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी पर किया पलटवार
बोम्मई ने राहुल के रविवार को किए उस दावे को भी खारिज कर दिया कि कर्नाटक में उनकी पार्टी सत्ता में आएगी
उन्होंने पूछा, ‘क्या वे यहां (कर्नाटक) जमीनी हकीकत से वाकिफ हैं?’
बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने राहुल गांधी की उनकी सरकार को ‘40 प्रतिशत कमीशन सरकार’ बताने वाली टिप्पणी पर सोमवार को पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता ने अभी तक अपने ‘भ्रष्टाचार के आरोपपत्र’ का जवाब नहीं दिया है।
बोम्मई ने राहुल के रविवार को किए उस दावे को भी खारिज कर दिया कि कर्नाटक में उनकी पार्टी सत्ता में आएगी। उन्होंने पूछा, ‘क्या वे यहां (कर्नाटक) जमीनी हकीकत से वाकिफ हैं?’
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान ‘घोटालों’ पर राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान उन्हें एक ‘आरोपपत्र’ भेजा था, लेकिन उन्होंने अभी तक जवाब नहीं दिया है।
बोम्मई ने कहा, ‘उन (राहुल गांधी) पर 40 प्रतिशत कमीशन का आरोपपत्र है।’
राहुल गांधी ने रविवार को यहां कहा था कि राज्य की इस सरकार पर ‘40 प्रतिशत कमीशन सरकार’ का ठप्पा लगा हुआ है।
उन्होंने कहा था, ‘हर कोई जानता है कि कर्नाटक में भाजपा भ्रष्टाचार का प्रतीक है।’
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List