मांडविया ने बेंगलूरु में नमो नि:शुल्क डायलिसिस केंद्र, जन औषधि केंद्र का किया उद्घाटन

इसके अलावा, मांडविया ने ‘नमो डे केयर सेंटर’ का भी उद्घाटन किया

मांडविया ने बेंगलूरु में नमो नि:शुल्क डायलिसिस केंद्र, जन औषधि केंद्र का किया उद्घाटन

इसके साथ ही 5वें जन औषधि दिवस पर चार ‘नमो मोबाइल स्वास्थ्य देखभाल’ इकाइयों को हरी झंडी दिखाई

नई दिल्ली/भाषा। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने बेंगलूरु में ‘नमो नि:शुल्क डायलिसिस केंद्र’ और ‘जन औषधि केंद्र’ का मंगलवार को उद्घाटन किया।

Dakshin Bharat at Google News
इसके अलावा, मांडविया ने ‘नमो डे केयर सेंटर’ का भी उद्घाटन किया। इसके साथ ही 5वें जन औषधि दिवस पर चार ‘नमो मोबाइल स्वास्थ्य देखभाल’ इकाइयों को हरी झंडी दिखाई।

रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘मांडविया ने आज ‘5वें जन औषधि दिवस’ के अवसर पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की उपस्थिति में बेंगलूरु दक्षिण में ‘नमो नि:शुल्क डायलिसिस केंद्र’ और ‘100वें जन औषधि केंद्र’ का शुभारंभ किया।'

मंडाविया ने इस अवसर पर कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता सभी नागरिकों को किफायती और बेहतर गुणवत्ता वाली दवाएं उपलब्ध कराना है।

उन्होंने कहा कि इसे ध्यान में रखते हुए देशभर में जन औषधि केंद्र खोले गए हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download