राजेश राय ने आईटीआई लि. के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का पद संभाला
राय ने 12 वर्षों तक एमटीएमएल के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के पद पर भी काम किया है
राय अनुभवी दूरसंचार डोमेन विशेषज्ञ हैं, जिनके पास दूरसंचार उद्योग में 30 से अधिक वर्षों का समृद्ध अनुभव है
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भारत सरकार ने राजेश राय को आईटीआई लिमिटेड का चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। राय अनुभवी दूरसंचार डोमेन विशेषज्ञ हैं, जिनके पास दूरसंचार उद्योग में 30 से अधिक वर्षों का समृद्ध अनुभव है। उक्त कार्यभार संभालने से पहले, राय ने महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल), मुंबई के महाप्रबंधक के रूप में कार्य किया है।
राजेश राय ने 12 वर्षों तक महानगर टेलीफोन मॉरीशस लिमिटेड (एमटीएमएल) के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के पद पर भी काम किया, जहां वे सीडीएमए, जीएसएम, 3जी और 4जी नेटवर्क परिनियोजन के लिए जिम्मेदार थे।राजेश राय ने मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज, गोरखपुर से इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग की डिग्री, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से एमटेक (कंप्यूटर साइंस) और एफएमएस, दिल्ली विश्वविद्यालय से एमबीए किया है।
इस अवसर पर राय ने कहा, मुझे आईटीआई लि. के सीएमडी के रूप में कार्यभार संभालने की खुशी है। इसके पास स्वतंत्र भारत का पहला पीएसयू होने की समृद्ध विरासत है। अब यह भारतीय तकनीकी लोककथाओं का हिस्सा है, जहां लगभग हर घर में आईटीआई द्वारा निर्मित एक टेलीकॉम हैंडसेट हुआ करता था।
उन्होंने कहा, मुझे ऐसी कंपनी के साथ जुड़कर खुशी हो रही है, जिसकी उपस्थिति पूरे भारत में है और जिसमें दूरसंचार क्षेत्र में शीर्ष कंपनी बनने की क्षमता है। आईटीआई लि. के अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे और इसकी गहरी दूरसंचार निर्माण विशेषज्ञता को देखने के बाद, मैं इस रोमांचक परिवर्तन प्रक्रिया का हिस्सा बनने की उम्मीद कर रहा हूं। मैं प्रतिबद्ध पेशेवरों की इस टीम का मूल्यवर्धन और नेतृत्व करने के लिए तत्पर हूं।
उन्होंने कहा कि मेरा फोकस क्षेत्र उत्पादन और राजस्व बढ़ाना तथा कर्मचारियों के काम करने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक बनाना होगा।