पाक: बन्नू सीटीडी केंद्र में सभी आतंकवादियों का खात्मा, 2 एसएसजी कमांडो भी मारे गए

10-15 कमांडो घायल हो गए

पाक: बन्नू सीटीडी केंद्र में सभी आतंकवादियों का खात्मा, 2 एसएसजी कमांडो भी मारे गए

पाक रक्षा मंत्री ने पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान की आलोचना की

इस्लामाबाद/दक्षिण भारत। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने मंगलवार को पुष्टि की कि प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के वे सभी आतंकवादी, जिन्होंने बन्नू में एक आतंकवाद-रोधी विभाग (सीटीडी) केंद्र पर कब्जा कर लिया था, एक अभियान में मारे गए हैं।

पाकिस्तानी संसद में आसिफ ने कहा कि सीटीडी परिसर में 33 आतंकवादी गिरफ्तार किए गए थे और उनमें से एक ने एक कर्मचारी के सिर पर ईंट मारकर बंदूक छीन ली थी।

आसिफ ने कहा कि फौज के विशेष समूह (एसएसजी) की इकाई ने अभियान चलाया, जिसमें उसके 10-15 कमांडो घायल हो गए, जबकि दो मारे गए।

यह अभियान 20 दिसंबर को स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे स्पेशल सर्विस ग्रुप द्वारा शुरू किया गया। आसिफ ने कहा कि पूरे सीटीडी परिसर को दोपहर ढाई बजे तक मुक्त कराया गया।

पाक रक्षा मंत्री ने पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान की आलोचना की और इस घटना को खैबर पख्तूनख्वा सरकार का 'संपूर्ण पतन' करार दिया।

उन्होंने कहा कि इसका दुर्भाग्यपूर्ण पहलू यह है कि खैबर पख्तूनख्वा (केपी) और बलोचिस्तान में आतंकवाद फिर पैर पसार रहा है। अन्य प्रांतों में भी आतंकवाद की घटनाएं हुई हैं, लेकिन इस बात के स्पष्ट प्रमाण हैं कि केपी और बलोचिस्तान में सीमा पार या स्थानीय स्तर पर आतंकवादी फिर से बढ़ रहे हैं।

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement