सीमा विवाद: बोम्मई बोले- महाराष्ट्र प्रतिनिधिमंडल के शाह से मिलने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा
बोम्मई जल्द ही केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात करेंगे
बोम्मई ने शुक्रवार देर रात ट्वीट किया
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि दोनों राज्यों के बीच बढ़ते सीमा विवाद पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने वाले महाराष्ट्र प्रतिनिधिमंडल से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार इस मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करेगी।
बोम्मई ने कहा कि उन्होंने कर्नाटक के सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल को सीमा मुद्दे को लेकर सोमवार को शाह से मिलने के लिए कहा है। वे (बोम्मई) जल्द ही केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात करेंगे और उन्हें राज्य के 'वैध' रुख के बारे में बताएंगे।कर्नाटक के साथ सीमा विवाद को लेकर महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन) के सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को शाह से मुलाकात की थी।
बोम्मई ने शुक्रवार देर रात ट्वीट किया, 'केंद्रीय गृह मंत्री से मिलने वाले महाराष्ट्र के प्रतिनिधिमंडल से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। महाराष्ट्र ने पहले भी यह कोशिश की है। मामला उच्चतम न्यायालय में है। न्यायालय में हमारा वैध मामला मजबूत है। हमारी सरकार सीमा मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करेगी।'
उन्होंने कहा, 'मैंने कर्नाटक के सांसदों को कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा मुद्दे को लेकर सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए कहा है। मैं भी जल्द ही केंद्रीय गृह मंत्री से मिलूंगा और उन्हें राज्य के वैध रुख से अवगत कराऊंगा।'
शुक्रवार को बैठक के बाद राकांपा नेता अमोल कोल्हे, जो महाराष्ट्र के प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे, ने कहा कि शाह सीमा विवाद पर तनाव शांत करने के लिए 14 दिसंबर को दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मिलेंगे।