सीमा विवाद: बोम्मई बोले- महाराष्ट्र प्रतिनिधिमंडल के शाह से मिलने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा

बोम्मई जल्द ही केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात करेंगे

सीमा विवाद: बोम्मई बोले- महाराष्ट्र प्रतिनिधिमंडल के शाह से मिलने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा

बोम्मई ने शुक्रवार देर रात ट्वीट किया

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि दोनों राज्यों के बीच बढ़ते सीमा विवाद पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने वाले महाराष्ट्र प्रतिनिधिमंडल से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार इस मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करेगी।

Dakshin Bharat at Google News
बोम्मई ने कहा कि उन्होंने कर्नाटक के सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल को सीमा मुद्दे को लेकर सोमवार को शाह से मिलने के लिए कहा है। वे (बोम्मई) जल्द ही केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात करेंगे और उन्हें राज्य के 'वैध' रुख के बारे में बताएंगे।

कर्नाटक के साथ सीमा विवाद को लेकर महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन) के सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को शाह से मुलाकात की थी।

बोम्मई ने शुक्रवार देर रात ट्वीट किया, 'केंद्रीय गृह मंत्री से मिलने वाले महाराष्ट्र के प्रतिनिधिमंडल से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। महाराष्ट्र ने पहले भी यह कोशिश की है। मामला उच्चतम न्यायालय में है। न्यायालय में हमारा वैध मामला मजबूत है। हमारी सरकार सीमा मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करेगी।' 

उन्होंने कहा, 'मैंने कर्नाटक के सांसदों को कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा मुद्दे को लेकर सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए कहा है। मैं भी जल्द ही केंद्रीय गृह मंत्री से  मिलूंगा और उन्हें राज्य के वैध रुख से अवगत कराऊंगा।' 

शुक्रवार को बैठक के बाद राकांपा नेता अमोल कोल्हे, जो महाराष्ट्र के प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे, ने कहा कि शाह सीमा विवाद पर तनाव शांत करने के लिए 14 दिसंबर को दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मिलेंगे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को मिले अहम सुराग! बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को मिले अहम सुराग!
Photo: @BabaSiddique X account
सिद्दरामय्या का आरोप- कर्नाटक के भाजपा सांसदों ने राज्य के लोगों को धोखा दिया
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जांच में इस राज्य की स्पेशल सेल करेगी मदद!
बेंजामिन नेतन्याहू ने इन शब्दों में किया रतन टाटा को याद
बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में इन बातों की ओर घूम रही शक की सुई, पुलिस कर रही जांच
मुंबई में राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, 2 लोग गिरफ्तार
बांग्लादेश: मुहम्मद यूनुस ने दुर्गा पूजा के दौरान हुई तोड़फोड़ के बाद ढाकेश्वरी मंदिर का दौरा किया