इवानचुक से भी हारे आनंद, 8 हार के साथ टूर्नामेंट में निराशाजनक प्रदर्शन

इवानचुक से भी हारे आनंद, 8 हार के साथ टूर्नामेंट में निराशाजनक प्रदर्शन

इवानचुक से भी हारे आनंद, 8 हार के साथ टूर्नामेंट में निराशाजनक प्रदर्शन

विश्वनाथन आनंद

चेन्नई/भाषा। भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद को 150,000 डॉलर इनामी लीजेंड्स आफ चेस आनलाइन टूर्नामेंट के अंतिम दौर में बुधवार को यूक्रेन के वैसिल इवानचुक के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा जो प्रतियोगिता में उनकी आठवीं हार है।

Dakshin Bharat at Google News
आनंद नौवें स्थान पर रहे। उनके पीछे सिर्फ ग्रैंडमास्टर पीटर लेको रहे जिन्होंने अंतिम स्थान हासिल किया। आनंद और इवानचुक के बीच चारों बाजियां ड्रॉ रहीं जिसके बाद नतीजे के लिए टाईब्रेकर का सहारा लेना पड़ा लेकिन वह भी 59 चाल के बाद बराबरी पर छूटा।

यूक्रेन का खिलाड़ी निर्णायक बाजी में काले मोहरों के साथ खेला था, इसलिए उसे विजेता घोषित किया गया। पचास साल के आनंद सात मैच अंक के साथ नौवें स्थान पर रहे। मैग्नस कार्लसन टूर पर पदार्पण करते हुए उन्होंने एकमात्र जीत बोरिस गेलफेंड के खिलाफ दर्ज की।

अन्य मैचों में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने व्लादिमीर क्रैमनिक को 3-1 से हराकर शुरुआती चरण के सभी नौ मुकाबले जीते। सेमीफाइनल में अब नॉर्वे के कार्लसन का सामना पीटर स्विडलर से होगा जबकि हंगरी के अनीष गिरी रूस के इयान नेपोमनियाची से भिड़ेंगे।

Tags:

About The Author

Related Posts

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download