जयपुर/वार्ताजीती हुई बा़जी हाथ से निकल जाने पर नारा़ज चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम को मिली हार के लिए सीधे तौर पर गेंदबा़जों को जिम्मेदार ठहराया है। राजस्थान और चेन्नई के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम में शुक्रवार को हुये मैच में चेन्नई की टीम एक गेंद शेष रहते चार विकेट से मैच गंवा बैठी थी। टीम के लिये डैथ ओवरों में महंगी गेंदबा़जी हार की मुख्य वजह बनी। चेन्नई की हार से नारा़ज धोनी ने मैच के बाद साफ कहा कि गेंदबा़जों की गलतियों से टीम को हार झेलनी प़डी है।धोनी ने कहा. हमारे गेंदबा़जों ने गलतियां कीं। उन्होंने जिस तरह की लेंथ से गेंदबाजी की जरूरत थी वह नहीं की। राजस्थान के लिये जोस बटलर की नाबाद ९५ रन की पारी अहम साबित हुई जिससे टीम ने प्लेऑफ की उम्मीदों को कायम रखा। कप्तान ने कहा हमें सही लेंथ से गेंदबाजी करनी चाहिये थी। हमने इसके लिए गेंदबा़जों को काफी हिदायतें भी दी थीं। हमने फूल लेंथ की गेंदें देकर चार से पांच बाउंड्री दे दीं। गेंदबा़जों को इसके लिये काफी समझाया गया था कि किस तरह की गेंद डालनी है। खिलाि़डयों को योजनाओं का पालन करना चाहिये था। यह योजना नहीं बल्कि उसको पालन करने से जु़डा मामला है।धोनी ने साथ ही कहा कि यह पार स्कोर था लेकिन गेंदबा़जों की गलती से टीम हारी। इस हार के कारण चेन्नई तालिका में ११ मैचों में १४ अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है और प्लेऑफ में जगह पक्की करने से चूक गयी। सीएसके कप्तान ने कहा हमारी एकादश ने अब तक अच्छा किया है लेकिन हमें बेहतर करने की जरूरत है। हमें योजनाओं पर ध्यान देना होगा। हमें सिर्फ क्वालीफाई नहीं करना है बल्कि जीतना भी है। चेन्नई अब रविवार को घरेलू पुणे मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उतरेगी जो तालिका में ११ मैचों में १८ अंकों के साथ शीर्ष पर चल रही है और प्लेऑफ में भी जगह पक्की कर चुकी है।
Comment List