
एशियन गेम्स में 16 साल के सौरभ ने निशानेबाजी में जीता सोना, अभिषेक को मिला कांस्य
एशियन गेम्स में 16 साल के सौरभ ने निशानेबाजी में जीता सोना, अभिषेक को मिला कांस्य
जकार्ता। एशियन गेम्स 2018 में मंगलवार को भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा में देश को गोल्ड मेडल मिला है। यह मेडल 16 वर्षीय निशानेबाज सौरभ ने जीता है। यह तीसरे दिन का पहला गोल्ड मेडल है। इससे पहले भारत के खाते में दो गोल्ड मेडल आ चुके हैं।
सौरभ के अलावा निशानेबाजी में ही भारत को ब्रॉन्ज मेडल मिला है। यह मेडल अभिषेक वर्मा ने जीता है। उल्लेखनीय है कि सौरभ ने इस अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में नया रिकॉर्ड कायम किया है। उन्होंने 240.7 अंक पाकर गोल्ड हासिल किया। वहीं अभिषेक फाइनल में जाकर पहले तीन में जगह बनाने में सफल रहे हैं। उन्होंने 219.3 अंक पाए और देश के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता।
अगर कुल पदकों की बात करें तो अब तक भारत 7 मेडल जीत चुका है। सौरभ के अलावा विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने देश को गोल्ड दिलाया था। इसके अलावा भारत के पास 2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल हैं। इस तालिका में भारत 7वें स्थान पर आ गया है।
मेडल की दौड़ में चीन सबसे आगे है। वह अब तक कुल 40 मेडल जीत चुका है। उसके पास 18 गोल्ड, 13 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज हैं। दूसरे स्थान पर जापान है, जिसके पास 31 मेडल हैं। वहीं 10वें स्थान पर उज्बेकिस्तान है। उसके पास 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज हैं। सभी विजेता खिलाड़ियों को उनके देश में बधाइयां मिल रही हैं।
ये भी पढ़िए:
– बच्चों को राष्ट्रगान से रोका तो योगी सरकार ने रद्द कर दी मदरसे की मान्यता, मौलवी पहुंचा जेल
– केरल के बाढ़ पीड़ितों पर किया अभद्र कमेंट, कंपनी ने कर्मचारी को नौकरी से निकाला
– दरिंदगी की हद, दहेज के लिए प्लास से उखाड़ दिए विवाहिता के दांत
– अपराधियों की किस्मत खराब! लूटने के लिए रुकवाई गाड़ी, अंदर बैठी पुलिस ने किया गिरफ्तार
About The Author
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List