सेरेना ने जब आंखों के सामने देखी मौत
सेरेना ने जब आंखों के सामने देखी मौत
लास एंजिल्स। दुनिया की दिग्गज टेनिस खिला़डी सेरेना विलियम्स के जीवन में पिछले साल अपने पहले बच्चे के जन्म के तुरंत बाद ऐसा भी दौर आया जब ब्लड क्लाट यानि खून के थक्के जमने के कारण एक समय वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रही थी।सेरेना ने अपनी यह व्यथा सीएनएन के साथ साझा की है जब उन्होंने अपनी बेटी ओलंपिया के जन्म के बाद उनके फेफ़डे के पास खून का थक्का जमने के कारण मौत को अपने करीब से गुजरते देखा था। सेरेना ने कहा, मैं अपनी बेटी को जन्म देने के बाद लगभग मर गई थी।इस २३ बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन ने कहा कि बेटी के जन्म के दौरान उनके दिल की ध़डकन कम होने लगी थी और आपात स्थिति में उनकी सीजेरियन सेक्सन सर्जरी की गई। आपरेशन सफल रहा और वह यह समझ पाती इससे पहले उनकी गोद में एक खूबसूरत बच्ची थी। सेरेना ने कहा, लेकिन मां बनने के केवल २४ घंटे के बाद जो कुछ हुआ उससे अगले छह दिन अनिश्चितता में बीते। जनवरी में वॉग पत्रिका के साथ साक्षात्कार में सेरेना ने कहा था कि मां बनने के बाद फेफ़डे की उनकी एक या अधिक धमनियों में रक्त का थक्का जम गया था। यह पहला अवसर नहीं था जबकि ३६ वर्षीय सेरेना को रक्त का थक्का जमने के कारण मौत का आभास हुआ था। इससे पहले २०११ में म्यूनिख के एक रेस्टोरेंट में गिलास टूटने से उनके पांव में चोट लग गई थी और इसके बाद उन्हें लगभग एक साल तक फेफडे़ की धमनियों में रुकावट की समस्या से जूझना प़डा था। इस अमेरिकी खिला़डी ने कहा, इस परेशानी को लेकर मेरे पुराने रिकार्ड को देखते हुए इस स्थिति में मैं काफी डरी हुई थी। सेरेना ने कहा कि अस्पताल में उपचार के दौरान सीजेरियन सर्जरी के बाद एक दिन उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई। चिकित्सकों उनका सीटी स्कैन कराया और उन्हें जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया। लेकिन उनकी समस्या यहीं पर समाप्त नहीं हुई। इसके बाद वह लगातार खांसी करने लग गई जिससे सीजेरियन के उनके घाव पर गलत असर प़डा। सेरेना ने कहा, चिकित्सकों को मेरे पेट पर लाल चकता दिखा। यह मेरे फेफ़डों तक नहीं पहुंचे इसके लिए मुझे आपरेशन कक्ष में जाना प़डा। जब मैं आखिर में घर लौटी तो मैंने छह सप्ताह बिस्तर पर बिताए। उन्होंने अस्पताल के चिकित्सकों की भी तारीफ की। सेरेना ने कहा, अगर उन्होंने मेरे अच्छी तरह से देखभाल नहीं की होती तो मैं आज यहां नहीं होती। सेरेना ने हालांकि अस्पताल के नाम का खुलासा नहीं किया।