श्रीलंका के खिलाफ खेलकर हमने कुछ हासिल नहीं किया : हरभजन

श्रीलंका के खिलाफ खेलकर हमने कुछ हासिल नहीं किया : हरभजन

कोलकाता। वरिष्ठ ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क़डे दौरे से पहले भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला खेलकर बहुत कम फायदा हुआ। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले ही टेस्ट श्रृंखला गंवा चुकी है और टीम पर क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है।हरभजन से जब दक्षिण अफ्रीका दौरे के मद्देनजर टीम की तैयारियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, देखिए मुझे लगता है श्रीलंका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला से हमें बहुत कम फायदा हुआ। हमें शायद ही उससे कुछ मिला। इससे अच्छा यह होता कि कुछ भारतीय खिला़डी पहले ही दक्षिण अफ्रीका चले जाते। अगर दक्षिण अफ्रीका नहीं तो तैयारियों के लिए धर्मशाला भी उपयुक्त जगह है। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली टी२० टूर्नामेंट के इतर कहा, दक्षिण अफ्रीका के मुश्किल दौरे से पहले धर्मशाला की ऊंचाई और ठंडे मौसम के साथ वहां तेजी और उछाल के बीच तैयारी करना अनुकूल होता। टेस्ट टीम में अजिंक्य रहाणे को जगह नहीं मिलने पर उठ रहे सवालों पर हरभजन ने कहा कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि अगर रहाणे खेलते तो नतीजा कुछ और होता।टर्बनेटर के नाम से मशहूर इस गेंदबाज ने कहा, मैं कुछ आंक़डे देख रहा था। विराट कोहली की कप्तानी में अजिंक्य (रहाणे) की औसत ३० टेस्ट मैच में ४० से कम की है। इसके साथ ही पिछले एक साल से उन्होंने बहुत ज्यादा रन नहीं बनाए है। उन्होंने कहा, अगर रहाणे खेलते और भारतीय टीम ०-२ से पीछे होती तो हम कहते की रोहित को टीम में ले आओ। हमें कप्तान के दृष्टिकोण को समझना होगा।हरभजन ने कहा कि रहाणे के टीम में रहने, ना रहने पर अलग अलग राय हो सकती है लेकिन भुवनेश्वर को टीम में होना चाहिए था। उन्होंने कहा, आज के दौर में भुवनेश्वर इशांत की तुलना में ब़डे मैच विजेता है। भुवी ने जब भी अच्छा प्रदर्शन किया, भारतीय टीम ने भी अच्छा किया है। मुझे अब भी उम्मीद नहीं है कि सबकुछ खत्म नहीं हुआ है। जोहानिसबर्ग में हम वापसी कर श्रृंखला को २-१ कर सकते हैं। उन्होंने कहा, टीम को मेरी सलाह सकारात्मक रहने की होगी। अब हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं और सबकुछ पाने के लिए है। इसलिए मुझे लगता है उन्हें जीत के लिए जाना चाहिए।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News

छत्तीसगढ़ में होंगे 2 उपमुख्यमंत्री, रमन सिंह को ​मिलेगा यह 'खास' पद छत्तीसगढ़ में होंगे 2 उपमुख्यमंत्री, रमन सिंह को ​मिलेगा यह 'खास' पद
Photo: twitter.com/drramansingh
गांव के पंच, निर्विरोध सरपंच, 4 बार लगातार सांसद; ऐसा है विष्णुदेव साय का सियासी सफर
छग के अगले मुख्यमंत्री विष्णुदेव के बारे में अमित शाह ने पहले ही दे दिए थे ये संकेत
आदिवासी परिवार का बेटा अब बनेगा छग का सीएम, यहां जानिए विष्णुदेव साय के बारे में खास बातें
हो गया ऐलान, विष्णुदेव साय होंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री
अनुच्छेद 370 निरस्त करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सोमवार को फैसला सुनाएगा उच्चतम न्यायालय
मायावती ने अपना 'उत्तराधिकारी' घोषित किया