आईसीसी की सालाना सर्वश्रेष्ठ टीम में मिताली, एकता और हरमनप्रीत

आईसीसी की सालाना सर्वश्रेष्ठ टीम में मिताली, एकता और हरमनप्रीत

दुबई। भारतीय कप्तान मिताली राज को गुरुवार को आईसीसी की सालाना वनडे टीम में चुना गया जबकि बाएं हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट विश्व संस्था द्वारा घोषित साल की सर्वश्रेष्ठ वनडे और टी२० दोनों टीमों में जगह बनाने वाली एकमात्र क्रिकेटर रहीं।इन दोनों के अलावा हरमनप्रीत कौर को भी वर्ष की सर्वश्रेष्ठ आईसीसी महिला टी२० अंतरराष्ट्रीय टीम में स्थान मिला। आईसीसी ने गुरुवार को वर्ष की महिला वनडे और टी२० अंतरराष्ट्रीय टीमों की घोषणा की जिसमें इंग्लैंड की हीथर नाइट को ५० ओवर की टीम का कप्तान बनाया गया जबकि वेस्टइंडज की स्टेफाने टेलर को २० ओवर की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। टीमों का चयन खिलाि़डयों के २१ सितंबर २०१६ से अब तक के प्रदर्शन के आधार पर किया गया। बिष्ट एकमात्र क्रिकेटर हैं जो सालाना वनडे और टी२० अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल हैं। उत्तराखंड की ३१ साल की यह खिला़डी वनडे में १४वीं और टी२० अंतरराष्ट्रीय में १२वीं रैंकिंग पर काबिज है जिन्होंने इस निश्चित समय के दौरान १९ वनडे मैचों में ३४ विकेट और सात टी२० अंतरराष्ट्रीय मैचों में ११ विकेट चटकाए हैं। नाइट ने अपनी टीम को २३ जुलाई को खचाखच भरे लाड्र्स में आईसीसी महिला विश्व कप में जीत दिलायी थी और उन्हें उनकी नेतृत्व क्षमता के आधार पर टीम का कप्तान चुना गया। दुनिया की शीर्ष रैंकिंग की टी२० अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज टेलर को पहली बार बनाई गई साल की सर्वश्रेष्ठ आईसीसी महिला टी२० अंतरराष्ट्रीय टीम का कप्तान बनाया गया। वनडे टीम में पांच देशों की खिला़डी हैं, जिसमें दो ऑस्ट्रेलियाई (मेग लैनिंग और एलिसे पेरी), इंग्लैंड की चार खिला़डी (टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, सारा टेलर और एलेक्स हार्टले), दो भारतीय (मिताली और एकता), न्यूजीलैंड की एक (एमी सैटर्थवेट) और दो दक्षिण अफ्रीकी (डेन वान निकर्क और मारिजाने काप) मौजूद हैं।टीमें इस प्रकार हैं : आईसीसी की सालाना सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम (बल्लेबाजी क्रम में) : टैमी ब्यूमोंट, मेग लैनिंग, मिताली राज, एमी सैटर्थवेट, एलिसे पेरी, हीथर नाइट (कप्तान), सारा टेलर (विकेटकीपर), डेन वान निकर्क, मारिजाने काप, एकता बिष्ट और एलेक्स हार्टले।आईसीसी की वर्ष की सर्वश्रेष्ठ टी२० अंतरराष्ट्रीय टीम (बल्लेबाजी क्रम में) : बेथ मूनी (विकेटकीपर, ऑस्ट्रेलिया), दानी वाट (इंग्लैंड), हरमनप्रीत कौर (भारत), स्टेफानी टेलर (कप्तान, वेस्टइंडीज), सोफी देविने (न्यूजीलैंड), डिएंड्रा डोटिन (वेस्टइंडीज), हेले मैथ्यूज (वेस्टइंडीज), मेगान स्कुट (ऑस्ट्रेलिया), अमांडा-जेड वेलिंगटन (ऑस्ट्रेलिया), लिया ताहुहु (न्यूजीलैंड), एकता बिष्ट।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download