फिर गोपीचंद की अकादमी में लौंटी साइना

फिर गोपीचंद की अकादमी में लौंटी साइना

नई दिल्ली। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदकधारी शटलर साइना नेहवाल ने अपने भविष्य के लक्ष्यों को हासिल करने के उद्देश्य से पूर्व कोच पुलेला गोपीचंद की अकादमी में ट्रेनिंग करने का फैसला किया है। साइना ने सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी घोषणा की। साइना ने कहा, कुछ समय से मैं अपना ट्रेनिंग बेस गोपीचंद अकादमी में बनाने के बारे में सोच रही हूं और मैंने इसके बारे में गोपी सर से भी चर्चा की और मैं शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने दोबारा से मेरी मदद करने पर सहमति जता दी है। उन्होंने कहा, अपने कैरियर के इस चरण में, मुझे लगता है कि वह मेरे लक्ष्यों को हासिल करने में मेरी मदद कर सकते हैं। २७ वर्षीय चैम्पियन शटलर ने इंचियोन २०१४ एशियाई खेलों से पहले राष्ट्रीय कोच गोपीचंद से अलग होने और बेंगलूरु में विमल कुमार के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग करने का फैसला किया था। साइना ने लिखा, मैं विमल सर की भी बहुत शुक्रगुजार हूं कि जिन्होंने पिछले तीन वर्षों में मेरी मदद की। उन्होंने मुझे विश्व की नंबर एक रैंकिंग में पहुंचने में सहायता की और साथ ही विश्व चैम्पियनशिप में दो पदक, वर्ष २०१५ में रजत और २०१७ में कांस्य दिलाने तथा कई सुपर सीरीज खिलाब हासिल करने में मदद की। अपने गृहनगर हैदराबाद में वापसी से खुश साइना ने अपने दोस्तों से खुद का समर्थन जारी रखने का आग्रह किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा, गृहनगर हैदराबाद में ट्रेनिंग करने को लेकर मैं बहुत खुश हूं, मेरा समर्थन करते रहना दोस्तों। साइना डेनमार्क में २०१४ विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में हारने के बाद गोपीचंद से अलग हो गई थीं जो पहली बार हुआ था। वर्ष २०११ में साइना ने भास्कर बाबू के साथ ट्रेनिंग शुरू की थी लेकिन अपने फैसले पर पछताते हुए तीन महीने के अंदर गोपीचंद अकादमी में लौट गई थीं। वर्ष २०१२ में उन्होंने गोपीचंद के मार्गदर्शन में लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download