
सुपर सीरिज फाइनल के लिए क्वालीफाई करने पर साइना की नजरें
सुपर सीरिज फाइनल के लिए क्वालीफाई करने पर साइना की नजरें
बेंगलूरु। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद की अकादमी में लौटने के बाद अब दुबई सुपरसीरीज फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करना चाहती है। साइना ने सोमवार को तीन साल बाद गोपीचंद के पास लौटने का ऐलान किया। साइना ने कहा , मुझे लगता है कि जब हमने बात की तो सब कुछ सहज हो गया और अतीत की कोई बात नहीं हुई। हमने अतीत के मतभेदों को भुला दिया है और अब अभ्यास पर फोकस है। उन्होंने कहा, मैं पहले अभ्यास शुरू करूंगी क्योंकि जीत की भूख मरी नहीं है। मैं दुबई सुपरसीरीज फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करना चाहती हूं। कोपेनहेगन विश्व चैम्पियनशिप २०१४ में हारने के बाद गोपीचंद से अलग हुई साइना ने कहा कि कोर्ट के बाहर उसकी रणनीति काम नहीं कर रही थी और वह चीन की लि शुरूइ जैसे शीर्ष खिलाि़डयों से हार रही थी। उन्होंने कहा, मैंने हैदराबाद में अभ्यास शुरू कर दिया लेकिन पैर में दर्द के कारण वह सात सितंबर से पूर्ण अभ्यास शुरू करेगी। यह पूछने पर कि क्या बेंगलूरु में विमल कुमार के साथ अभ्यास करते हुए उसे घर की याद सता रही थी, उन्होंने कहा, ऐसा नहीं है लेकिन हैदराबाद में चीजें मेरे लिए ज्यादा आसान है।
About The Author
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List