आसान जीत के साथ फेडरर फाइनल में

आसान जीत के साथ फेडरर फाइनल में

मांट्रियल। विश्व के तीसरे नंबर के दिग्गज खिला़डी स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर ने इस वर्ष की अपनी शानदार लय को बरकरार रखते हुए रोजर्स कप टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल में उनका मुकाबला जर्मनी के अलेक्सांद्र ज्वेरेव से होगा। इस वर्ष ऑस्ट्रेलियन ओपन और विंबलडन ग्रैंड स्लैम के खिताब जीतकर प्रचंड फार्म में चल रहे पूर्व नंबर एक फेडरर ने सेमीफाइनल में हालैंड के रॉबिन हसे को लगातार सेटों में ६-३, ७-६ से मात देते हुए खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। फेडरर की यह लगातार १६ वीं जीत थी। अपना पहला एटीपी वर्ल्ड टूर सेमीफाइनल खेल रहे हसे ने हालांकि पूर्व नंबर एक फेडरर को क़डी टक्कर दी लेकिन फेडरर के अपार अनुभव के आगे उन्हें हार माननी प़डी। इस मुकाबले में फेडरर की सर्विस लाजवाब थीं। फेडरर ने मैच में कुल नौ एस लगाए। १९ ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके फेडरर इस वर्ष पांच खिताब अपने नाम कर चुके हैं और स्पेन के राफेल नडाल और नंबर एक ब्रिटेन के एंडी मरे के बाहर हो जाने से उनके यहां खिताब जीतने की पूरी संभावना है। फेडरर ने मुकाबले के बाद कहा, आत्मविश्वास आपको लंबा रास्ते पर अग्रसर करता है। यदि आप शारीरिक रूप और मानसिक रूप से अपने आपको फिट बनाए रखते हैं तो आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं। फेडरर ने कहा, मैं खुश हूं कि उम्र के इस प़डाव में भी आकर मैं बि़ढया लय में खेल रहा हूं। मैंने खुद को फिट बनाए रखने के लिए क़डी मेहनत की है और मुझे खुशी है कि मैं पुरानी लय में खेल पा रहा हूं। फेडरर यहां अपने तीसरे खिताब की तलाश में हैं। उन्होंने इससे पहले २००४ और २००६ में यह खिताब जीता था।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

जासूसी मामला: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के बारे में पुलिस को कौनसी नई जानकारी मिली? जासूसी मामला: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के बारे में पुलिस को कौनसी नई जानकारी मिली?
Photo: @TravelwithJo YouTube Channel
आरएसएस मुख्यालय पर हमले का मुख्य साजिशकर्ता रजाउल्लाह पाकिस्तान के सिंध में ढेर
हैदराबाद की इमारत में लगी भीषण आग, 17 लोगों की मौत
10वीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों के लिए रोबोटिक्स शिक्षा अनिवार्य करने वाला पहला राज्य बना केरल
आईएमएफ ने पाकिस्तान पर 11 नई शर्तें लगाईं: रिपोर्ट
हरियाणा: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में युवक गिरफ्तार
हरियाणा की मशहूर यूट्यूबर को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया