जीवन में आनंद की अनुभूति के लिए उदारता का गुण बेहद जरूरी है: कपिल मुनि

जीवन में आनंद की अनुभूति के लिए उदारता का गुण बेहद जरूरी है: कपिल मुनि

जीवन को प्रसन्नतापूर्वक जीने के लिए उदारता के गुण को अपनाना बेहद जरूरी है


बेंगलूरु/दक्षिण भारत। यहॉं श्रीरामपुरम स्थित जैन स्थानक में चातुर्मासार्थ विराजित संतश्री कपिलमुनिजी म.सा. ने शुक्रवार को प्रवचन के दौरान कहा कि स्वयं के जीवन पथ को आलोकित करने के साथ दूसरों की जिंदगी की राहों को रोशन करना दरअसल जिन्दगी का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। 

Dakshin Bharat at Google News
प्रत्येक इंसान को अपनी गिरेबां में झांककर देखना चाहिए कि मैं औरों की जिंदगी में सहायक बन रहा हूँ या बाधक। जब भी व्यक्ति अपने आपको आगे बढ़ाने के बजाय दूसरों को पीछे खींचता है तो उस इंसान के भीतर सृजन की शक्ति नहीं बल्कि विध्वंस की शक्ति काम कर रही होती है। 

विध्वंस की शक्ति सक्रिय होने पर इंसान हैवान बन जाता है। जीवन को क्षति पहुंचाने वाले दुर्गुणों की चर्चा करते हुए मुनिश्री ने कहा कि कृपणता एक ऐसा दुर्गुण है जो जीवन में उदारता के गुण को प्रकट नहीं होने देता । जहॉं उदारता है वहॉं मधुरता और सरसता का वास है।

उदार व्यक्ति ही लोकप्रिय और भगवान की कृपा का पात्र बनता है । मुनिश्री ने कहा कि कंजूस व्यक्ति उसे माना जाता है जिसके पास प्रचुर मात्रा में शक्ति और साधन है फिर भी उपयोग और उपभोग के मौके दाएं-बाएं झांकता है। व्यय नहीं करने के नये नये बहाने खोजता है और अपनी महानता को झूठे आदर्शों और सिद्धांतों के सहारे प्रकट करता है केवल संग्रह करने की नित नूतन योजना बनाता है। 

जहॉं सिर्फ संग्रह है वहां खारापन होता है। समुद्र इसका ज्वलंत उदाहरण है। नदी का पानी मीठा होता है क्योंकि वह वितरण करती है। कंजूस व्यक्ति बड़ा शोषण कर्ता भी होता है वह येन केन प्रकारेण धन संग्रह के लिए न्याय नीति, धर्म, कानून और मानवता सबकी बलि चढ़ा देता है  ऐसा व्यक्ति न खुद चैन से जीता है और न किसी को चैन से जीते हुए को देख पाता है उसके सारे कृत्य जघन्य और अमानवीय बन जाते हैं। 

कंजूस के समान पाखंडी और क्रूर व्यक्ति ढूंढ़ने पर भी नहीं मिलता। जीवन को प्रसन्नतापूर्वक जीने के लिए उदारता के गुण को अपनाना बेहद जरूरी है।

इंसान को कुदरत की ओर से जो शक्ति का वरदान मिला है उस शक्ति की सार्थकता सृजन और निर्माण करने में ही निहित है, इसलिये इंसान को अपने द्वारा रचनात्मक कार्यो के माध्यम से इस दुनिया में मधुर स्मृतियों को छोड़कर कुछ पदचिह्न बनाकर जीवन के गुणात्मक विकास की राह पर अविलंब अग्रसर होना चाहिए। 

संघ के अध्यक्ष शांतिलाल खींवसरा ने बताया कि मुनिश्री के सान्निध्य में रविवार को सुबह 8.30 बजे से उवसग्गहर स्तोत्र जप अनुष्ठान पूर्णाहुति कार्यक्रम होगा। धर्मसभा का संचालन संघमंत्री बालुराम दलाल ने किया।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

मुंबई में राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, 2 लोग गिरफ्तार मुंबई में राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, 2 लोग गिरफ्तार
Photo: @BabaSiddique X account
बांग्लादेश: मुहम्मद यूनुस ने दुर्गा पूजा के दौरान हुई तोड़फोड़ के बाद ढाकेश्वरी मंदिर का दौरा किया
रक्षा मंत्री ने अरुणाचल प्रदेश में 18 बीआरओ परियोजनाओं का उद्घाटन किया
कर्नाटक के इस जिले में अवैध रूप से रह रहे 8 बांग्लादेशी गिरफ्तार
विहिप नेता की हत्या: एनआईए ने पाक स्थित आतंकवादी समेत 6 के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया
तमिलनाडु: रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने रेल दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया
हरियाणा: इस तारीख को शपथ लेगी भाजपा की नई सरकार, मोदी समेत ये नेता आएंगे