हिंदी में देखना चाहते हैं आर माधवन की ‘रॉकेटरी’? यहां देखिए

हिंदी में देखना चाहते हैं आर माधवन की ‘रॉकेटरी’? यहां देखिए

माधवन के निर्देशन में बनी फिल्म इसरो के वैज्ञानिक नांबी नारायणन के जीवन पर आधारित है


मुंबई/भाषा। बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन के निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘रॉकेटरीः द नांबी इफेक्ट’ का हिंदी संस्करण ओटीटी मंच वूट सेलेक्ट पर उपलब्ध हो गया है। ओटीटी मंच ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की।

Dakshin Bharat at Google News
माधवन (52) के निर्देशन में बनी फिल्म भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिक नांबी नारायणन के जीवन पर आधारित है। फिल्म की पटकथा माधवन ने खुद लिखी है। वह खुद फिल्म में मुख्य भूमिका में भी हैं।

एक जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई इस फिल्म को आलोचकों के साथ-साथ दर्शकों से भी प्रशंसा मिली है।

माधवन ने कहा कि वह ‘रॉकेटरीः द नांबी इफेक्ट’ के हिंदी ओटीटी पर प्रदर्शन को लेकर उत्साहित हैं। उन्हें उम्मीद है कि फिल्म अब ज्यादा दर्शकों तक पहुंचेगी।

उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी कहानी है जिसके बारे में मैंने महसूस किया कि दुनिया को इसे जानने की ज़रूरत है।

फिल्म जल्द ही कलर्स सिनेप्लेक्स चौनल पर भी प्रसारित होगी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download