‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ की अदाकारा डायना रिग का निधन
On
‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ की अदाकारा डायना रिग का निधन
लंदन/एपी। ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ और ‘द एवेंजर्स’ में अपनी अदाकारी से सबका दिल जीतने वाली अदाकारा डायना रिग का निधन हो गया है। वे 82 वर्ष की थीं।
रिग के एजेंट सिमोन बेरेसफोर्ड ने बताया कि रिग ने बृहस्पतिवार सुबह अपने घर पर परिवार के बीच अंतिम सांस ली। रिग की बेटी रैचिल स्टर्लिंग ने बताया कि उनका निधन कैंसर की वजह से हुआ। वह मार्च में इसकी चपेट में आई थी।स्टर्लिंग ने कहा कि रिग ने आखिरी महीना बेहद सुखद और खुशहाल तरीके से बिताया। मुझे उनकी बहुत याद आएगी।
रिग ने ‘द एवेंजर्स’, ‘ऑन हर मैजेस्टीज़ सीक्रेट सर्विस’, ‘एविल अंडर द सन’, जैसी फिल्मों के अलावा मशहूर सीरिज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में भी काम किया था। रिग के परिवार के उनकी बेटी के अलावा उनके दामाद एवं मशहूर संगीतकार गाइ गार्वे और एक पोता है।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
08 Dec 2025 11:44:38
Photo: PixaBay


