‘सूर्यवंशी’ 24 मार्च को होगी रिलीज, मुंबई के सिनेमाघरों में चौबीसों घंटे दिखाई जाएगी

‘सूर्यवंशी’ 24 मार्च को होगी रिलीज, मुंबई के सिनेमाघरों में चौबीसों घंटे दिखाई जाएगी

फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का पोस्टर

मुंबई/भाषा। महाराष्ट्र के सिनेमाघरों में चौबीसों घंटे फिल्में दिखाए जाने की अनुमति देने के राज्य सरकार के फैसले के बाद फिल्मकार रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को पहले निर्धारित तारीख से तीन दिन पहले 24 मार्च को रिलीज करने का निर्णय किया है।

Dakshin Bharat at Google News
फिल्म पहले 27 मार्च को रिलीज होने वाली थी जिसमें अक्षय कुमार एक पुलिसकर्मी की भूमिका में नजर आएंगे और कटरीना कैफ भी इसमें नजर आएंगी। राज्य सरकार ने पिछले महीने ही दुकानों, भोजनालयों और मॉल में सिनेमाघरों को चौबीसों घंटे खुले रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

रोहित शेट्टी ने फिल्म का टीजर इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा, ‘भारत में पुलिसकर्मियों की पहली दुनिया… अब शुक्रवार की जगह मंगलवार को रिलीज होगी और मुंबई में चौबीसों घंटे दिखाई जाएगी।’ उन्होंने लिखा, फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के साथ मुंबई के सिनेमाघर चौबीस घंटे खुले रहेंगे। आ रही है पुलिस 24 मार्च 2020 शाम छह बजे से….।

वहीं अक्षय कुमार ने लिखा, अपराध के लिए बिल्कुल समय नहीं है क्योंकि आ रही है पुलिस। देशभर में ‘सूर्यवंशी’ 24 मार्च को होगी रिलीज। फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह भी दिखाई देंगे। यह अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी की पहली फिल्म है। पुलिस की दुनिया पर बनी उनकी पहले की फिल्मों में अजय देवगन (सिंघम) और रणवीर सिंह (सिम्बा) काम कर चुके हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download