सोलन-मंडी में खली कराएंगे डब्ल्यूडब्ल्यूई मुकाबले

सोलन-मंडी में खली कराएंगे डब्ल्यूडब्ल्यूई मुकाबले

सोलन/वार्तावर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) के नामी पहलवान और हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के निवासी दलीप सिंह राणा उर्फ ’’ग्रेट खली’’ अब राज्य के सोलन और मंडी में भी डब्ल्यूडब्ल्यूई प्रतियोगिताएं आयोजित करने जा रहे हैं जिनमें विदेशी पहलवान भी भाग लेंगे। खली ने कहा कि ये प्रतियोगिताएं २९ जून को मंडी व सात जुलाई को सोलन में आयोजित की जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं में विदेशी पहलवानों के अलावा हिमाचल प्रदेश के दस पहलवान भी रिंग में दमखम दिखाएंगे। वह स्वयं भी विदेशी पहलवानों के खिलाफ ताकत दिखाने रिंग में उतरेंगे। ग्रेट खली के अनुसार प्रतियोगिताओं के दौरान दर्शकों के मनोरंजन के लिये बॉलीवुड हस्तियों राखी सावंत, मनोज तिवारी और हरियाणवी लोक गायिका सपना चौधरी को भी आमंत्रित किया गया है। युवाओं में नशे की ब़ढती लत को लेकर सवाल पर खली ने कहा कि वह उन्हें नशे से दूर रहने और खेलों पर ध्यान देने के लिये प्रेरित करेंगे। खली ने शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुलाकात कर राज्य में डब्ल्यूडब्ल्यूई प्रतियोगिताएं आयोजित करने की पेशकश करते हुये इनमें राज्य के सहयोग की अपेक्षा की थी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download