सैफ के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी सारा अली खान

सैफ के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी सारा अली खान

मुंबई/एजेन्सीनवोदित अभिनेत्री सारा अली खान अपने पिता सैफ अली खान के साथ काम करती नजर आ सकती हैं। सारा अली खान इन दिनों केदारनाथ और सिम्बा में काम कर रही हैं। सारा तीसरी फिल्म भी साइन करने वाली हैं। सारा अली खान अपने पिता सैफ अली खान के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आ सकती हैं। सैफ अली खान की चाहत है कि वह पिता और बेटी के रिश्ते पर एक फिल्म बनायें। फिल्म में सैफ पिता के रोल में होंगे। सैफ इस सिलसिले में नितिन कक्क़ड से बातचीत कर रहे हैं।नितिन की जो कहानी है, उसके अनुसार उन्हें पिता और पुत्री को ही अपनी फिल्म का हिस्सा बनाना है इसलिए वह सैफ और सारा को ही फिल्म में लेना चाहते हैं। सारा फिलहाल सिम्बा फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। उनकी यह फिल्म रोहित शेट्टी निर्देशित कर रहे हैं तो दूसरी तरफ उनकी फिल्म केदारनाथ की शूटिंग पूरी हो चुकी है, इस फिल्म में वह सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आने वाली हैं। फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List