
पुरुष फिल्मी सितारों को कड़ी टक्कर दे रहीं दीपिका और कंगना
पुरुष फिल्मी सितारों को कड़ी टक्कर दे रहीं दीपिका और कंगना
इंदौर। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनल चौहान का मानना है कि गुजरे बरसों में हिन्दी फिल्म जगत में नायिकाओं के कद में बेहद सकारात्मक बदलाव हुआ है और दीपिका पादुकोण व कंगना रनौत जैसी तारिकाएं पुरुष सितारों को क़डी टक्कर दे रही हैं। सोनल ने कल रात यहां एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से कहा, बॉलीवुड में अभिनेत्रियों की स्थिति में निश्चित तौर पर बहुत सुधार हुआ है। दीपिका और कंगना प्रमुख किरदार निभाकर अभिनेताओं को क़डी टक्कर दे रही हैं। दोनों अभिनेत्रियों के नाम पर फिल्में चलती हैं और वे कुछ पुरुष सितारों से ज्यादा पारिश्रमिक भी ले रही हैं।फिल्म ‘जन्नत‘ (२००८) से हिन्दी फिल्म जगत में कदम रख्रने वाली २८ वर्षीय अभिनेत्री ने कहा, ‘बॉलीवुड में नायिकाओं के कद में बेहद सकारात्मक बदलाव हुआ है। लेकिन अभी यह कहना गलत होगा कि (अभिनेताओं के कद के मुकाबले) अभिनेत्रियों की भूमिका १०० प्रतिशत बदल चुकी है।‘ उन्होंने कहा, ‘हमें आशावादी होना चाहिए कि बॉलीवुड में एक दिन अभिनेत्रियों का दर्जा अभिनेताओं के बराबर हो जाएगा।‘ सोनल ने एक सवाल पर कहा कि वह उग्र नारीवाद के विचार से निजी तौर पर इत्तेफाक नहीं रखतीं।युवा अभिनेत्री ने कहा, जो लोग बेहद उग्र तरीके से नारीवाद की बहस करते हैं, मैं उनके बारे में हालांकि कोई फैसला नहीं सुनाना चाहती। लेकिन सोचती हूं कि इस बहस में सीमा को पार नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि महिला और पुरुष एक-दूसरे के पूरक हैं और मानव समाज में एक साथ वजूद रखते हैं। सोनल, जेपी दत्ता की युद्ध ड्रामा पर आधारित आगामी फिल्म ‘पलटन‘ में नजर आयेंगी। यह फिल्म सात सितम्बर को परदे पर उतरने वाली है।
About The Author
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List